यात्रियों से भरी बस झूलने लगी भागीरथी नदी के ऊपर, चालक ने ऐसे बचाई सभी की जान
गंगोत्री राजमार्ग पर तीर्थयात्रियों से भरी एक बस का स्टेयरिंग अचानक लॉक होने से बस भागीरथी नदी के ऊपर जूलने लगी। चालक ने सूझबूझ दिखा सभी यात्रियों की जान बचाई।
By Edited By: Updated: Fri, 09 Aug 2019 08:57 PM (IST)
उत्तरकाशी, जेएनएन। बस में सवार तीर्थयात्रियों की जान उसवक्त हलक में अटक गई, जब बस अनियंत्रित हो गई और आगे के पहिए भागीरथी नदी के ऊप झूलने लगे। लेकिन चालक ने सही वक्त पर सूझबूझ का परिचय दिया और किसी तरह बस से उतर पीछे के दोनों पहियों के पीछे पत्थर लगा दिए। इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
दरअसल, गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत डबराणी के पास तीर्थयात्रियों से भरी एक बस का स्टेयरिंग अचानक लॉक हो गया और बस अनियंत्रित हो गई। बस चालक की सूझबूझ से बस में सवार सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। सभी यात्रियों को सुक्की के एक होटल में ठहराया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि शुक्रवार को बस 28 यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई। हाईवे पर करीब दोपहर 12 बजे डबराणी के पास बस का अचानक स्टेयरिंग लॉक हो गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने बस को संभाला, लेकिन तब तक बस के आगे के दो पहिए नीचे भागीरथी की ओर झूलने लगे।
इस दौरान चालक ने तुरंत बस से उतरकर पीछे के पहियों पर पत्थर लगा दिए। घटना से बस में सवार सभी यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कड़ी मशकत के बाद बस में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। यात्रियों को दूसरे वाहनों से सुक्की के एक होटल में ठहराया गया। बता दें कि बस में सवार सभी यात्री अलग-अलग राज्यों के हैं।
यह भी पढ़ें: शौच को जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत पर लोगों ने लगाया जाम Dehradun News
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में मैक्स खाई में गिरी, सात छात्र और चालक घायल Dehradun News
यह भी पढ़ें: बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े मजदूर को कुचला, मौके पर ही मौत
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।