Move to Jagran APP

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा 'बटर फेस्टिवल', CM भी होंगे शामिल; 500 पर्यटक कर चुके हैं बुकिंग

दयारा बुग्याल में पारंपरिक बटर फेस्टिवल यानी अढूंडी उत्सव का आगाज स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ होगा। 16 अगस्त की शाम को दयारा छानियों में कैंप फायर और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जबकि मुख्य कार्यक्रम 17 अगस्त को आयोजित होगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 500 पर्यटकों ने बुकिंग करा दी है।

By Shailendra prasadEdited By: riya.pandeyUpdated: Fri, 28 Jul 2023 05:39 PM (IST)
Hero Image
स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा बटर फेस्टिवल
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: दयारा बुग्याल में पारंपरिक 'बटर फेस्टिवल' यानी 'अढूंडी उत्सव' का आगाज स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ होगा। 16 अगस्त की शाम को दयारा छानियों में कैंप फायर और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। जबकि, मुख्य कार्यक्रम 17 अगस्त को आयोजित होगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 500 पर्यटकों ने बुकिंग करा दी है। 

मुख्यमंत्री ने भी उत्सव में शामिल होने की दी सहमति

शुक्रवार को उत्तरकाशी जीएमवीएन गेस्ट हाउस में दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्सव में आने के लिए सहमति दी है। इस बार रैथल के साथ भटवाड़ी बंदराणी, क्यार्क और नटीण गांव मिलकर बटर फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं। जबकि, उत्तरकाशी के स्थानीय पर्यटकों और ग्रामीणों की संख्या अलग है। पर्यटकों को रैथल गोई व अन्य स्थानों पर ठहराया जाएगा।

पर्यटकों को मिलेगी सभी सुविधाएं

दयारा बुग्याल में ग्रामीणों व देश विदेश से आने वाले मेहमानों के साथ मक्खन मट्ठा की होली का आयोजन होगा। ग्रामीणों की ओर से रांसों तांदी लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पर्यटकों को मंडवा व गेहूं के आटे की रोटी के साथ मक्खन, घी, गांव में तैयार किया गया नमक और खीर के साथ अन्य पारंपरिक व्यंजन भी खाने को मिलेंगे। पर्यटकों को रैथल से लेकर दयारा तक चाय-पानी के लिए कैंटीन सुविधा भी मिलेगी।

इस मौके पर दयारा पर्यटन उत्सव समिति के सचिव सुरेश रतूड़ी, कोषाध्यक्ष राजवीर रावत, प्रधान सुशीला राणा, गजेंद्र राणा, नटीण प्रधान महेंद्र पोखरियाल, ज्ञानेंद्र राणा, सोबेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।