Move to Jagran APP

Earthquake in Uttarakhand: देर रात डोली उत्तरकाशी की धरती, 2.9 मापी गई भूकंप की तीव्रता

Earthquake in Uttarakhand उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में गुरुवार देर रात को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के अनुसार जनपद की किसी भी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

By Shailendra prasadEdited By: Nirmala BohraUpdated: Fri, 13 Jan 2023 09:31 AM (IST)
Hero Image
Earthquake in Uttarakhand: उत्‍तरकाशी जिले में गुरुवार देर रात को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
टीम जागरण, उत्तरकाशी: Earthquake in Uttarakhand:  उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में गुरुवार देर रात को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

रात करीब 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के अनुसार जनपद की किसी भी तहसीलों से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

दिसंबर माह में भी उत्‍तरकाशी में आया था भूकंप

दिसंबर माह में भी उत्‍तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 18 दिसबंर को उत्तरकाशी में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से धरती हिली थी।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: चारधाम में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश से बदला मौसम, 19 जनवरी तक शीतलहर की चेतावनी

धरती का कंपन महसूस करते ही लोग घरों से बाहर आ गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है उत्तरकाशी

गौरतलब है कि प्रदेश का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्‍तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है। 

यह भी पढ़ें: Joshimath Sinking: आपदा राहत कार्यों में मौसम की चुनौती, विभाग ने जारी किया बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

बता दें कि 20 अक्टूबर 1991 को यहां आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे। सैकड़ों परिवार बेघर हो गए थे। इसके बाद 1999 के भूकंप ने भी उत्तरकाशी को डराया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।