Earthquake In Uttarakhand: उत्तरकाशी में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई तीव्रता
Uttarakhand Earthquake Today उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके करीब 11 बजकर 27 मिनट पर महसूस हुए। झटकों के दौरान व्यापारियों और ग्रामीण अपने प्रतिष्ठानों और घरों से बाहर निकल आए।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2021 09:58 PM (IST)
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। Uttarakhand Earthquake Today उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके करीब 11 बजकर 27 मिनट पर महसूस हुए, जिनकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.3 मापी गई। झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए। व्यापारी और ग्रामीण अपने प्रतिष्ठानों और घरों से बाहर निकल आए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके करीब 11 बजकर 27 मिनट पर महसूस हुए, जिनकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.3 मापी गई। झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए। व्यापारी और ग्रामीण अपने प्रतिष्ठानों और घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। यहां अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते हैं। दो दिन में दो बार राज्य की धरती डोली। जहां शुक्रवार को बागेश्वर में झटके महसूस हुए तो वहीं शनिवार को उत्तरकाशी जिले में भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology, NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में ही था, जो दस किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि भूकंप से जिले में किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार को बागेश्वर जिले में भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई। 10 से 15 सेकंड तक झटके महसूस हुए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आये। भूकंप का केंद्र बागेश्वर ही बताया जा रहा है। इससे नुकसान किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह भी पढ़ें- Earthquake In Uttarakhand : भूकंप से हिला उत्तराखंड, 15 सेकेंड तक लोगों ने महसूस किए झटके
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।