उत्तरकाशी में आया भूकंप, दो बार डोली धरती; लोग घरों से निकले बाहर
उत्तरकाशी में दो बार धरती डोली। पहला झटका सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर आया, जबकि दूसरा झटका 34 मिनट बाद 11.58 बजे आया। इसका केंद्र डुंडा में दर्ज किया गया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:47 PM (IST)
उत्तरकाशी, जेएनएन। भारत-चीन सीमा पर स्थित उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई और इसका केंद्र जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर डूंडा कस्बे में था। दहशतजदा लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने तत्काल अधिकारियों की बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की। डीएम ने बताया कि कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले पिछले साल चार दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.2 मापी गई थी।आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के अनुसार गुरुवार सुबह पहला झटका 11.27 बजे महसूस किया। हालांकि इसकी रिक्टर पैमाने पर 2.8 थी और केंद्र डूंडा में ही था। इसके ठीक 31 मिनट बाद 11.58 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटके उत्तरकाशी, भटवाड़ी, जोशियाड़ा, ज्ञानसू, डुंडा, चिन्यालीसौड समेत अनेक क्षेत्रों में महसूस किए गए। भयभीत लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। डीएम के अनुसार अफसरों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: भूकंप की जानकारी को उत्तराखंड में लगे 155 सेंसर, चंद सेकेंड में जारी होगा अलर्टयह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।