उत्तरकाशी में डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3 मापी गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 04 Dec 2018 09:36 AM (IST)
उत्तरकाशी, जेएनएन। उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन आंकी गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया भूकंप का केंद्र हरियाणा के यमुनानगर में था।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बडकोट, पुरोला, नौगांव और मोरी क्षेत्र में धरती डोल उठी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन इससे क्षेत्र में दहशत है। गौरतलब है कि भूकंप की दृष्टि से उत्तरकाशी बेहद संवेदनशील है।इससे पहले 16 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई थी और केंद्र उत्तकाशी और रुद्रप्रयाग की सीमा में था।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर डोली धरती, पिथौरागढ़ में दो बार भूकंप के झटके; बागेश्वर भी प्रभावितयह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़े भूकंप की प्रबल आशंका, वैज्ञानिक बता रहे ये वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।