Move to Jagran APP

Uttarakhand: आगामी यात्रा सीजन में हेली सेवा से जुड़ जाएगा गंगोत्री धाम, काफी कम हो जाएगी दूरी

Gangotri Dham आगामी यात्रा सीजन में गंगोत्री धाम हेली सेवा से जुड़ जाएगा। धाम से डेढ़ किमी पहले हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक गंगोत्री धाम जाने के लिए विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथि और तीर्थ यात्रियों को 25 से 30 किमी दूर हर्षिल व झाला स्थित हेलीपैड पर उतरना पड़ता है। हेली सेवा से जुड़ने से तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

By Shailendra prasad Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 10 Nov 2024 09:38 PM (IST)
Hero Image
Gangotri Dham: हेली सेवा से जुड़ जाएगा गंगोत्री धाम। जागरण
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। Gangotri Dham: आगामी यात्रा सीजन में गंगोत्री धाम हेली सेवा से जुड़ जाएगा। इसके लिए धाम से डेढ़ किमी पहले नगर पंचायत के पुराने पार्किंग स्थल में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन हेलीपैड परिसर में देवदार के तीन वृक्ष भी हैं, जिनके पातन के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है।

अभी तक सीधे तौर पर हेली सेवा से नहीं जुड़े धाम

उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम अभी तक सीधे तौर पर हेली सेवा से नहीं जुड़े हैं। गंगोत्री धाम जाने के लिए विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथि और तीर्थ यात्रियों को 25 से 30 किमी दूर हर्षिल व झाला स्थित हेलीपैड पर उतरना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- इंसान नहीं हैवान: बच्‍चों के सामने पत्‍नी से होता था फि‍जिकल, बेटी को भी नहीं बख्‍शा; बनाए अप्राकृतिक संबंध

आम तीर्थ यात्रियों को झेलनी पड़ती हैं खासी दिक्कतें

वीआइपी दौरे के दौरान हर्षिल से गंगोत्री के बीच हाईवे पर यात्रा को भी रोका जाता है, इससे आम तीर्थ यात्रियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। इसी तरह से यमुनोत्री धाम जाने के लिए भी विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथि और तीर्थ यात्रियों को खरसाली में उतरना पड़ता है। यहां से यमुनोत्री धाम के लिए छह किमी की दूरी पैदल दूरी नापनी पड़ती है। लेकिन, अब दोनों धामों में हेली सेवा मिलने की उम्मीद है।

गंगोत्री धाम में हेलीपैड का 80 प्रतिशत कार्य पूरा

यमुनोत्री धाम में गरुड़ गंगा के पास हेलीपैड के लिए स्थल चिह्नित कर उसका समतलीकरण किया जा चुका है। जबकि, गंगोत्री धाम में हेलीपैड का 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है। यह हेलीपैड लगभग 35 लाख की धनराशि से नगर पंचायत के पुराने पार्किंग स्थल में बनाया जा रहा है।

हेलीपैड का निर्माण करने वाले लोनिवि भटवाड़ी के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि आगामी यात्रा के लिए हेलीपैड तैयार हो जाएगा। निर्माणाधीन हेलीपैड परिसर में देवदार के तीन वृक्षों का पातन भी किया जाना है। अन्य सुविधाओं का विस्तार बजट उपलब्ध होने पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से देहरादून घूमने के लिए आए दंपती संग गेस्ट हाउस में बर्बरता, पत्‍नी से दुष्कर्म का प्रयास; पति को पीटा

वॉटर स्पोर्ट्स में सिद्धि और सुमन रहे प्रथम

उत्तरकाशी। राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह की श्रृंखला में रविवार को पर्यटन विभाग की ओर से जोशियाड़ा झील में जलक्रीड़ा उत्सव का आयोजन किया। इस आयोेजन में युवाओं ने कयाकिंग व राफ्टिंग के कौशल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता में युवतियों के वर्ग में सिद्धी ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय और निकिता ने तृतीय स्थान हासिल किया।

जबकि युवक वर्ग में सुमन राणा प्रथम, सुबोध द्वितीय और सूरज राणा तृतीय स्थान पर रहे। साहसिक खेल अधिकारी मोहम्मद अली खान के संयोजन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस आयोजन में वाटर स्पोर्ट्स में प्रशिक्षित जिले भर से आए 30 से अधिक युवक-युवतियों के साथ ही पर्यटन विभाग व साहसिक खेल कार्यालय, स्वाथ्य विभाग तथा एसडीआरएफ के कार्मिकों और वाटर स्पोर्ट सेंटर जोशियाड़ा के गाइड एवं प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।