Uttarakhand: आगामी यात्रा सीजन में हेली सेवा से जुड़ जाएगा गंगोत्री धाम, काफी कम हो जाएगी दूरी
Gangotri Dham आगामी यात्रा सीजन में गंगोत्री धाम हेली सेवा से जुड़ जाएगा। धाम से डेढ़ किमी पहले हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक गंगोत्री धाम जाने के लिए विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथि और तीर्थ यात्रियों को 25 से 30 किमी दूर हर्षिल व झाला स्थित हेलीपैड पर उतरना पड़ता है। हेली सेवा से जुड़ने से तीर्थ यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। Gangotri Dham: आगामी यात्रा सीजन में गंगोत्री धाम हेली सेवा से जुड़ जाएगा। इसके लिए धाम से डेढ़ किमी पहले नगर पंचायत के पुराने पार्किंग स्थल में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। निर्माणाधीन हेलीपैड परिसर में देवदार के तीन वृक्ष भी हैं, जिनके पातन के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मांगी गई है।
अभी तक सीधे तौर पर हेली सेवा से नहीं जुड़े धाम
उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री व यमुनोत्री धाम अभी तक सीधे तौर पर हेली सेवा से नहीं जुड़े हैं। गंगोत्री धाम जाने के लिए विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथि और तीर्थ यात्रियों को 25 से 30 किमी दूर हर्षिल व झाला स्थित हेलीपैड पर उतरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- इंसान नहीं हैवान: बच्चों के सामने पत्नी से होता था फिजिकल, बेटी को भी नहीं बख्शा; बनाए अप्राकृतिक संबंध
आम तीर्थ यात्रियों को झेलनी पड़ती हैं खासी दिक्कतें
वीआइपी दौरे के दौरान हर्षिल से गंगोत्री के बीच हाईवे पर यात्रा को भी रोका जाता है, इससे आम तीर्थ यात्रियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। इसी तरह से यमुनोत्री धाम जाने के लिए भी विशिष्ट-अतिविशिष्ट अतिथि और तीर्थ यात्रियों को खरसाली में उतरना पड़ता है। यहां से यमुनोत्री धाम के लिए छह किमी की दूरी पैदल दूरी नापनी पड़ती है। लेकिन, अब दोनों धामों में हेली सेवा मिलने की उम्मीद है।
गंगोत्री धाम में हेलीपैड का 80 प्रतिशत कार्य पूरा
यमुनोत्री धाम में गरुड़ गंगा के पास हेलीपैड के लिए स्थल चिह्नित कर उसका समतलीकरण किया जा चुका है। जबकि, गंगोत्री धाम में हेलीपैड का 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है। यह हेलीपैड लगभग 35 लाख की धनराशि से नगर पंचायत के पुराने पार्किंग स्थल में बनाया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें- दिल्ली से देहरादून घूमने के लिए आए दंपती संग गेस्ट हाउस में बर्बरता, पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास; पति को पीटाहेलीपैड का निर्माण करने वाले लोनिवि भटवाड़ी के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि आगामी यात्रा के लिए हेलीपैड तैयार हो जाएगा। निर्माणाधीन हेलीपैड परिसर में देवदार के तीन वृक्षों का पातन भी किया जाना है। अन्य सुविधाओं का विस्तार बजट उपलब्ध होने पर किया जाएगा।