Move to Jagran APP

उत्तराखंड में उत्साह के बीच आफत बनी बर्फबारी, बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध; इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप

Snowfall In Uttarakhand चमोली जिले में रविवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार शाम को जहां निचले इलाकों में वर्षा हुई वहीं बदरीनाथ धाम हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई। जिले के निचले स्थानों में वर्षा व ऊंचाई वाले स्थानों में लगातार बर्फबारी के चलते क्षेत्र में कड़ाके की ठंड है। वहीं गंगोत्री हाईवे सुक्की टाप से लेकर गंगोत्री तक अवरुद्ध है।

By Shailendra prasad Edited By: riya.pandey Updated: Tue, 20 Feb 2024 09:47 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते बदरीनाथ-गंगोत्री हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध
जागरण संवाददाता, गोपेश्वर / उत्तरकाशी। Snowfall In Uttarakhand: सोमवार रात से हुई बर्फबारी के बाद बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध हो गया है। चमोली जिले में वर्षा व बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे व गोपेश्वर-चोपता मोटर मार्ग अवरुद्ध है।

हालांकि जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर जमी बर्फ को दोपहर बाद हटाकर यातायात के लिए खोल दिया गया है लेकिन इस मार्ग पर अब भी फिसलन बनी हुई है। पिछले दो दिन से निचले इलाकों में वर्षा हो रही है तो वहीं बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब, सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है।

वहीं गंगोत्री हाईवे सुक्की टाप से लेकर गंगोत्री तक अवरुद्ध है। उत्तरकाशी में पांच संपर्क मार्ग अभी पूरी तरह से बंद हैं। वहीं जिन मोटर मार्गों से बर्फ हटाई गई है, वहां अभी फिसलन का खतरा बना हुआ है।

उत्तरकाशी के दस से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप

बर्फबारी से उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के दस से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। हाईवे बंद होने से इन दिनों बहुत अ​धिक परेशानी नहीं होती है। जिन क्षेत्रों में मार्ग अवरुद्ध हैं, वहां इन दिनों आवाजाही काफी कम होती है।

चमोली जिले में रविवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार शाम को जहां निचले इलाकों में वर्षा हुई वहीं बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई। जिले के निचले स्थानों में वर्षा व ऊंचाई वाले स्थानों में लगातार बर्फबारी के चलते क्षेत्र में कड़ाके की ठंड है।

बर्फबारी को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह

जोशीमठ-औली मोटर मार्ग से बर्फ हटाकर यातायात के लिए खोल दिया गया है। हालांकि कवांणबैंड से आगे पाले व हल्की बर्फ में वाहन फिसल रहे हैं। औली में बर्फबारी के चलते पर्यटकों के साथ-साथ होटल कारोबारियों में खासा उत्साह बना हुआ है। मंगलवार सुबह धूप खिलने के साथ दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहे।

वहीं उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार रात भी जमकर बर्फबारी हुई। मंगलवार को दोपहर तक मौसम खुला, लेकिन दोपहर बाद फिर बादल छा गए। बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हुए गंगोत्री हाईवे को मंगलवार सुबह से ही सुचारू करने में सीमा सड़क संगठन की टीम युद्ध स्तर पर जुटी रही।

गंगोत्री तक बीआरओ ने राजमार्ग से बर्फ तो हटा दी है, लेकिन फिसलन होने के कारण मार्ग केवल सेना के वाहनों की आवाजाही के लिए खुल पाया है। कुछ स्थानीय वाहन जिनके टायरों पर चेन लगी हुई है, उन्हीं के जरिये हर्षिल क्षेत्र में आवाजाही हो पा रही है।

यह भी पढ़ें-

केदारनाथ के लिए महंगा हो जाएगा हेली किराया, पहले 2750 रुपये में पहुंचते थे धाम; जानिए कब से शुरू होगी बुकिंग

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज बिगड़ा रहेगा मौसम, भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।