Move to Jagran APP

Uttarkashi News: निर्माणाधीन पार्किंग-बस अड्डा का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक और जिलाधिकारी

विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि गत 8 सितंबर 2022 को उत्तरकाशी मुख्य बाजार स्थित जियोग्रिडवाल के पास 5.32 करोड़ से निर्मित होने वाले बस अड्डा व पार्किंग का निर्माण का भूमि पूजन किया गया था। लेकिन बीच में कुछ अड़चन आई तो निर्माण शुरू नहीं हुआ। अब निर्माण चल रहा है। बस अड्डे में एक साथ 16 बसे 43 टैक्सियां और 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Mon, 31 Jul 2023 12:04 PM (IST)
Hero Image
निर्माणाधीन पार्किंग-बस अड्डा का किया निरीक्षण । जागरण
 जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव उत्तरकाशी मुख्य बाजार के जियोग्रिडवाल के पास दो मंजिला बस अड्डा और पार्किंग के निर्माण चल रहा है। इस निर्माण के निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और विधायक सुरेश चौहान पहुंचे।

विधायक सुरेश चौहान ने कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण निगम को तेजी से पार्किंग और बस अड्डे का निर्माण करने के निर्देश दिए। विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि गत 8 सितंबर 2022 को उत्तरकाशी मुख्य बाजार स्थित जियोग्रिडवाल के पास 5.32 करोड़ से निर्मित होने वाले बस अड्डा व पार्किंग का निर्माण का भूमि पूजन किया गया था।

लेकिन बीच में कुछ अड़चन आई तो निर्माण शुरू नहीं हुआ। अब निर्माण चल रहा है। बस अड्डे में एक साथ 16 बसे, 43 टैक्सियां और 51 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।