भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में लगेगा मोबाइल टावर
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी में मोबाइल टावर लगेगा।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 12 Sep 2017 01:01 AM (IST)
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: जनपद में संचार सेवा को ओर बेहतर बनाने एवं संचार विहीन क्षेत्रों को संचार सेवा से जोड़ने को जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव व बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनंत कुमार चौधरी चर्चा हुई। बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनंत कुमार चौधरी ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर नेलांग घाटी सहित गंगनानी, सरबडियार व ओसला गंगाड़ में जल्द ही मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। केवल नेलांग घाटी में मोबाइल टावर लगाने के लिए प्रशासनिक अनुमति की जरूरत है।
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद के कई इलाके संचार सेवा विहीन हैं। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही उत्तरकाशी के कई पर्यटक स्थल हैं, जहां संचार सेवा की जरूरत है।इस पर बीएसएनएल के महाप्रबंधक अनंत कुमार चौधरी ने कहा कि गंगनानी, सरबडियार, मोरी ओसला आदि क्षेत्रों में मोबाइल टावर स्थापित करने का कार्य तेजी से किया जाएगा। चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी 6 तहसीलों मोरी, पुरोला, बडकोट, चिन्यालीसौड, डुंडा, भटवाड़ी, भोजबासा, डोडीताल एवं हरकीदून को ग्लोबल सेटेलाइट फोन से जोड़ें, जिससे आपातकालीन स्थिति में संचार को उपयोग लाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनित कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बाड़ाहोती से आगे तुन जुन ला तक है भारत की सीमायह भी पढ़ें: चीन-पाक पर दिए बयान पर जनरल बिपिन रावत कायम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।