Move to Jagran APP

Citizenship Amendment Act: एचआरडी मंत्री निशंक बोले, राहुल बाबा के कहने पर हो रहा हो-हल्ला

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में सीएए पर हो-हल्ला राहुल बाबा के कहने पर हो रहा है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 15 Jan 2020 02:03 PM (IST)
Hero Image
Citizenship Amendment Act: एचआरडी मंत्री निशंक बोले, राहुल बाबा के कहने पर हो रहा हो-हल्ला
उत्तरकाशी, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर चल रहे विरोध को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में सीएए पर हो-हल्ला राहुल बाबा के कहने पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने विरोध करने वालों से बात की तो उन लोगों ने बताया कि इस कानून पर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के कहने पर विरोध कर रहे हैं। 

उत्तरकाशी में मंगलवार को प्रसिद्ध माघ मेले का शुभारंभ करने पहुंचे डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएए पर कुछ लोग बेमतलब का हल्ला मचा रहे हैं। यह नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए निशंक ने कहा कि आज विश्व में भारत का जो रुतबा है, वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण है। भाजपा के हर कार्यकर्ता को गौरव महसूस होना चाहिए कि देश को शिखर पर पहुंचाने में उनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण है। 

इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में राजीव नवोदय विद्यालय भवन निर्माण के लिए धनराशि देने और केंद्रीय विद्यालय में सीट और वर्ग बढ़ाने की भी घोषणा की। उन्होंने गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत से कहा कि तत्काल इसका प्रस्ताव तैयार कराएं। 

सीएए से किसी को नुकसान नहीं: चमोली 

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से किसी का नुकसान नहीं है। इसका दुष्प्रचार किया जा रहा है। यह कानून केवल अन्य देशों में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है। यह बात धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने देहराखास(देहरादून) क्षेत्र में तीन किमी लंबी नाली के शिलान्यास के मौके पर कही। 

यह भी पढ़ें: Citizenship amendment act: एचआरडी मंत्री निशंक बोले, नागरिकता कानून पर भ्रम फैला रहे विपक्षी दल

मंगलवार को  धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत देहराखास क्षेत्र में तीन किलोमीटर लंबी नाली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि कुछ लोग समाज में विशेषकर एक समुदाय में सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जबकि अधिनियम केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों की स्थिति को देखकर बनाया गया है। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने भी लोगों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी और भ्रम को दूर किया। 

यह भी पढ़ें:  Citizenship Amendment Act: उत्तराखंड में सीएए के समर्थन में भाजपा की बैठक, रैली के साथ ही जनंसपर्क और सम्मेलन

पार्षद आलोक कुमार ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत हैं। मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी ने भी सीएए को लेकर विचार व्यक्त किए। नाली के शिलान्यास के बाद निर्धन नागरिकों को कंबल वितरित किए गए। साथ ही क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति पर खिचड़ी का प्रसाद भी बांटा। इससे पूर्व विधायक चमोली ने वार्ड 86 सेवला कलां चंद्रबनी में गोरखा संघ धर्मशाला के सामुदायिक भवन का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर राजेंद्र उनियाल, सरदार सोनू सिंह, डॉ. हरचरण सिंह कालड़ा, रविंद्र राज अरोड़ा, विनीत बंसल, कुलदीप कुमार, महेश डोभाल, बबली रावत, पूनम मसीह, कांता रतूड़ी आदि उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें: Citizenship amendment act: उत्तराखंड में भाजपा ने जगह-जगह सीएए के समर्थन में निकाली रैली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।