Monsoon की दस्तक के साथ घटी Chardham तीर्थयात्रियों की संख्या, पांंच गुना कम हुए रोजाना पहुंच रहे यात्री
Chardham Yatra 2024 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 26 लाख 76 हजार 15 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। वहीं मानसून की दस्तक का असर चारधाम यात्रा पर भी देखा जा रहा है। केदारनाथ दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या साढे़ नौ लाख पार कर चुकी है। यात्रा के शुरूआत से ही केदारनाथ धाम में भक्तों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था।
अब तक 26 लाख 76 हजार 15 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके
एक दिन में इस वर्ष सबसे ज्यादा यात्रियों का रिकार्ड
पांच दिन में दर्शनार्थियों की संख्या
-
धाम, 18 जून, 19 जून, 20 जून, 21 जून, 22 जून -
यमुनोत्री-5,953, 5,753, 5,009, 6,146, 5,319 -
गंगोत्री-5,585, 7,505, 7,010, 7,299, 7,117 -
केदारनाथ-13,018, 12,050, 10,497, 7,904, 6,179 -
बदरीनाथ-18,348, 16,114, 17,427, 13,744, 17,263 -
हेमकुंड साहिब-5,122, 3,337, 2,545, 3,045, 3,985
केदरनाथ में दर्शन के लिए शुरुआत में बड़ी संख्या में यात्री दर्शन को पहुंचे थे, अब संख्या पहले की तुलना में कम हो गई है। जून के अंत में वर्षा और विभिन्न राज्यों के स्कूलों में छुट्टियां समाप्त होने पर यात्रियों की भीड़ कम हो जाती है।
- अजेन्द्र अजय, अध्यक्ष, बदरी केदार मंदिर समिति उत्तराखंड