Move to Jagran APP

भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम में सोबेंद्र भंडारी का चयन

दिव्यांग सोबेंद्र भंडारी का चयन इंडियन ब्लाइंड फुटबाल फेडरेशन की ओर से भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया है। सोबेंद्र उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लाक के ग्राम सभा कल्याणी (ब्रह्मखाल) का निवासी हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 05:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम में सोबेंद्र भंडारी का चयन

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: दिव्यांग सोबेंद्र भंडारी का चयन इंडियन ब्लाइंड फुटबाल फेडरेशन की ओर से भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया है। सोबेंद्र उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लाक के ग्राम सभा कल्याणी (ब्रह्मखाल) का निवासी हैं। राष्ट्रीय ²ष्टिबाधितार्थ संस्थान देहरादून के छात्र रहते हुए गत वर्ष सोबेंद्र भंडारी का चयन देश की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए हुआ था और उन्होंने उस समय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडो नेपाल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व किया था।

डुंडा ब्लाक के ग्राम सभा कल्याणी के सामान्य परिवार में जन्मे सोबेंद्र भंडारी बचपन से ही अपनी आंखों से देख नहीं पाते हैं। पिता वीर सिंह भंडारी और मां रामप्यारी देवी ने सोबेंद्र भंडारी की शिक्षा के लिए राष्ट्रीय ²ष्टिबाधितार्थ संस्थान देहरादून में दाखिला कराया। पढ़ाई के साथ-साथ सोबेंद्र ने क्रिकेट और फुटबाल सीखना शुरू किया। गत वर्ष देश की ब्लाइंड क्रिकेट टीम में भी सोबेंद्र भंडारी शामिल रहे। एनआइवीएच से अपनी विद्यालयी शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने देश के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। वर्तमान समय में सोबेंद्र भंडारी डीयू के छात्र हैं। डीयू में पढ़ाई के साथ ही सोबेंद्र ने क्रिकेट और फुटबाल खेलना जारी रखा। उनकी प्रतिभा को इंडियन ब्लाइंड फुटबाल फेडरेशन के अधिकारियों ने पहचाना और 3 से 9 मई तक इंग्लैंड दौरे में प्रतिभाग करने जा रही भारतीय फुटबाल टीम के लिए सोबेंद्र भंडारी को चयनित किया गया। सोबेंद्र भंडारी के भाई पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेंद्र भंडारी ने बताया कि सोबेंद्र बचपन से ही अत्यंत विलक्षण प्रतिभा का था, उसने कभी हार मानना नहीं सीखा। उसी ²ढ़ता की बदौलत गत वर्ष उनका चयन भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के लिए हुआ था और इस वर्ष वह भारतीय ब्लाइंड फुटबाल टीम का प्रतिनिधित्व करेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।