Move to Jagran APP

Trekking in Uttarakhand : एडवेंचर के साथ प्रकृति को समझना है तो चले आइए, आपके पास केवल 30 नवंबर तक का समय

Trekking in Uttarakhand गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 30 नवंबर को बंद होंगे। गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए हैं लेकिन गर्तांगली गोमुख सहित गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों में आवाजाही 30 नवंबर तक जारी रहेगी।

By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 29 Oct 2022 04:12 PM (IST)
Hero Image
Trekking in Uttarakhand : गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 30 नवंबर को बंद होंगे। nativeplanet
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : Trekking in Uttarakhand : अगर आप एडवेंचर के साथ प्रकृति को समझना चाहते हैं तो उत्‍तराखंड चले आइए। यहां गर्तांगली, गोमुख सहित गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों में आवाजाही 30 नवंबर तक जारी रहेगी।

30 नवंबर को बंद होंगे गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट

गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए हैं, लेकिन गर्तांगली, गोमुख सहित गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों में आवाजाही 30 नवंबर तक जारी रहेगी। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 30 नवंबर को बंद होंगे।

गर्तांगली की ऐतिहासिक सीढ़ियों को देखने के लिए हो रही अधिक आवाजाही

पिछले वर्षों तक पार्क के गेट 15 नवंबर तक बंद हो जाते थे। गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत सबसे अधिक आवाजाही गर्तांगली की ऐतिहासिक सीढ़ियों को देखने के लिए हो रही है। इसके साथ ही गोमुख, तपोवन, नंदनवन, केदारताल व नेलांग घाटी में भी पर्यटकों की आवाजाही जारी है।

यह भी पढ़ें - Winter Tourist Places: सर्दियों में उत्‍तराखंड की ये जगहें घूमने के लिए बेस्‍ट, भा जाएंगी बर्फ से ढकीं वादियां

30 नवंबर तक गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुले रखने का निर्णय

गोमुख क्षेत्र में भी प्रति दिन अब 15 से 20 पर्यटक जा रहे हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक आरएन पांडेय ने बताया कि अनुकूल मौसम को देखते हुए इस साल 30 नवंबर तक गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट खुले रखने का निर्णय लिया गया है।

कैसे पहुंच सकते हैं गंगोत्री नेशनल पार्क

गंगोत्री नेशनल पार्क उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी जिले में स्थित है तो इसके लिए पहले आपको देहरादून से उत्‍तरकाशी पहुंचना होगा। देहरादून शहर देश के अन्‍य बड़े शहरों से हवाई मार्ग और रेल मार्ग द्वारा अच्‍छी तरह से जुड़ा हुआ है। देहरादून गंगोत्री से 300 किमी की दूरी पर स्थित है।

यह भी पढ़ें - Dharamshala Tourist Places: धर्मशाला में धौलाधार से सटे इन पर्यटन स्‍थलों की जरूर करें सैर, खूबसूरत वादियां मिटा देंगी सफर की सारी थकान

यहां से आप बस, टैक्‍सी और अपने वाहन द्वारा आप उत्‍तरकाशी पहुंच सकते हैं। यहां से टैक्‍सी या अपने वाहन से गंगोत्री नेशनल पार्क का रुख कर सकते हैं। उत्‍तरकाशी का सबसे नजदीकी रेलवे स्‍टेशन देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में हैं। नजदीकी हवाई सेवा देहरादून के जौलीग्रांट पर उपलब्‍ध है। वहीं आप देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से रोडवेज व प्राइवेट बस द्वारा उत्‍तरकाशी पहुंच सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।