Uttarakhand: पहाड़ में ठंड का दौर शुरू, बदरीनाथ-गंगोत्री और यमुनोत्री की ऊंची चोटियों पर हिमपात
चमोली जिले में सर्दी का दौर शुरू हो गया है। बदरीनाथ में जहां तीसरे दिन मंगलवार को भी ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई वहीं निचले क्षेत्रों में वर्षा के चलते ठंड से कंपकंपी छूट पड़ी। मंगलवार को जिले में सुबह से बादलों के बीच हल्की धूप खिली रही। वहीं शाम को बदरीनाथ धाम व हेमकुंड की चोटियों में बर्फबारी व वर्षा जारी रही जिससे बदरीनाथ धाम में ठिठुरन बढ़ गई।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 18 Oct 2023 06:45 AM (IST)
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। पहाड़ में ठंड का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और हेमकुंड की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जिससे निचले क्षेत्रों में वर्षा से ठंड बढ़ गई। पूरे दिन उत्तरकाशी में हल्के बादल छाए रहे।
सोमवार की शाम को उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में जमकर बर्फबारी हुई। इसके साथ ही हर्षिल घाटी की ऊंची चोटियों, दयारा बुग्याल, डोडीताल, केदारकांठा, हरकीदून सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई। मंगलवार की सुबह हर्षिल घाटी के आसपास की सभी चोटियां बर्फ से ढकी दिखी। मंगलवार की शाम को फिर मौसम ने करवट ली। जिला मुख्यालय सहित गंगोत्री, यमुनोत्री तथा हर्षिल घाटी में वर्षा शुरू हुई।
गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में गुल रही बिजली
उत्तरकाशी: सोमवार की शाम से लेकर मंगलवार की दोपहर तक गंगोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली आपूर्ति ठप रहने से तीर्थयात्रियों और तीर्थ पुरोहितों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सोमवार की शाम को गंगोत्री धाम में बर्फबारी होते ही बिजली गुल हो गई थी। बिजली गुल रहने के कारण गंगोत्री धाम में तीर्थयात्रियों को स्नान के लिए गर्म पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाया। इसके अलावा हर्षिल घाटी के ग्रामीणों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।ठंड से छूटी कंपकंपी
गोपेश्वर: चमोली जिले में सर्दी का दौर शुरू हो गया है। बदरीनाथ में जहां तीसरे दिन मंगलवार को भी ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई, वहीं निचले क्षेत्रों में वर्षा के चलते ठंड से कंपकंपी छूट पड़ी। मंगलवार को जिले में सुबह से बादलों के बीच हल्की धूप खिली रही। वहीं शाम को बदरीनाथ धाम व हेमकुंड की चोटियों में बर्फबारी व वर्षा जारी रही, जिससे बदरीनाथ धाम में ठिठुरन बढ़ गई।
यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: गाजा अस्पताल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 500 से अधिक लोगों की मौत; नेतन्याहू बोले- इस्लामिक जिहाद ने किया हमला
निचले इलाकों में भी ठंड के चलते लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे। वहीं, सोमवार के बाद मंगलवार को उच्च हिमालयी क्षेत्र रूपकुंड, बगुवावासा, पातरनाचनी, केलुवाविनाक, नागछीडा, वेदनी आली व बगजी बुग्याल में पहली बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। लोहाजंग, वाण, देवाल, मेलखेत, ग्वालदम, सवाड, घेस में भी ठंड बढ़ गई है। किसान मोहन सिंह, हीरा पहाड़ी और ब्रजमोहन ने बताया कि यह वर्षा खेती के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।