Move to Jagran APP

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: इतिहास रचेगा उत्तरकाशी, बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशित

Uttarakhand Lok Sabha Election 2024 वर्ष 2019 के चुनाव में जनपद उत्तरकाशी से 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ। परंतु इस बार जिला निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के अभियान चलाए। इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित व युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के अभियान चलाए गए हैं।

By Shailendra prasad Edited By: Nirmala Bohra Updated: Thu, 18 Apr 2024 01:49 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: उत्तरकाशी में 544 बूथों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व पर शुक्रवार सुबह से ही जिले के 544 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होंगी। जब शुक्रवार शाम को मतदान समाप्त होगा तो तब उत्तरकाशी सबसे अधिक मतदान करने का इतिहास लिखेगा।

निर्वाचन आयोग ने मतदान जिसके लिए पिछले डेढ़ माह से निर्वाचन आयोग ने कई कार्यक्रम चलाए। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए पंजीकृत जिले में 243423 सामान्य मतदाता और 3406 सर्विस मतदाता है।

जिले में इस बार एक दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र के साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला प्रबंधित व युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र तथा एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है।

2019 में उत्तरकाशी से 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ

वर्ष 2019 के चुनाव में जनपद उत्तरकाशी से 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ। परंतु, इस बार जिला निर्वाचन आयोग मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के अभियान चलाए। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा है। इसके लिए उत्तरकाशी जनपद में प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के अभियान चलाए गए हैं।

ये चलाया गया अभियान

  • महिलाओं का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में शपथ अभियान, महिला चौपाल
  • पेंटिंग प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिताएं, क्रांस कंट्री दौड़, जल क्रीड़ा
  • मतदाता जागरूकता के लिए गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए
  • उत्तरकाशी में दिव्यांग मतदाताओं के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन
  • वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं को घर से लाने व ले जाने की व्यवस्था
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।