Uttarakhand Tunnel Collapse Updates: 'मैं ठीक हूं मां', सुरंग में फंसे मजदूर की बातें सुनकर नम हुई रेस्क्यू टीम की आंखें; अब तक क्या हुआ?
Uttarakhand Tunnel Collapse Updates: सिलक्यारा सुरंग में पिछले दस दिन से फंसे मजदूर सुरक्षित हैं। मंगलवार को एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के जरिए पहली बार मजदूरों को देखा गया। सभी मजदूर सुरक्षित हैं और जल्द ही बाहर निकलने की उम्मीद लगाए हुए हैं। मजदूरों से अधिकारियों ने बात की।
डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी। Uttarakhand Tunnel Collapse Latest News...सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने को लेकर रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है। मंगलवार को विशेषज्ञों की निगरानी में पाइप डालने का काम जारी है। आज बचाव दल को बड़ी सफलता मिली है। अब मजदूरों तक खाना भी पहुंचा जा रहा है और दूसरी ओर पहली वीडियो भी मजदूरों की सामने आई है।
उत्तरकाशी टनल हादसे से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें...
प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने सिलक्यारा में की खोज बचाव अभियान की समीक्षा
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में हुई भूस्खलन की घटना के दसवें दिन कैबिनेट मंत्री एवं उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सिलक्यारा पहुंचे। मंगलवार की शाम को उन्होंने सिलक्यारा टनल के अंदर चल रहे खोज बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी की। प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित अतिशीघ्र निकाला जाए।
Uttarakhand Tunnel Rescue: आधुनिक तकनीकी के साथ आस्था से भी उम्मीद
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में खोज बचाव अभियान को सफल बनाने की कामना को लेकर 18 नवंबर को निर्माण कंपनी नवयुग इंजीनियरिंग व एनएचआइडीसीएल ने सुरंग के गेट की दायीं ओर एक मंदिर स्थापित किया। इस मंदिर में नियमित सुबह शाम पूजा अर्चना की जा रही है। सुरंग के अंदर जब कार्य की निगरानी करने के लिए इंजीनियर व विशेषज्ञ जा रहे हैं तो वह भी पहले इस मंदिर में माथा टेक रहे हैं और इसी रेस्क्यू अभियान के सफल होने की कामना कर रहे हैं।
मजदूरों व तकनीकी विशेषज्ञों की मदद के लिए मौके पर है एनडीआरएफ की दो टीमें
Uttarkashi Tunnel: एनडीएमए के सदस्य अता हसनैन बोले- 3,4 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भी साइट हैं मौजूद
माइक्रो सुरंग निर्माण का कार्य जारी, तकनीकी दिक्कत से रुका बलास्टिक का काम
उत्तरकाशी। बडकोट पोलगांव टेल से टीएचडीसी ने शेष बची 483 मीटर हिस्से में माइक्रो सुरंग निर्माण का कार्य सोमवार की रात को शुरू किया गया। यह सुरंग चार मीटर व्यास की बनाई जा रही है। बीती रात से आज सुबह तक 6.4 मीटर की खुदाई की गई। इसके साथ ही शॉट क्रीट का काम चल रहा। बलास्टिक का काम रुका हुआ है। बलास्टिक मशीन के तार में तकनीकी दिक्कत आई।
Uttarakhand Tunnel Collapse: दिल्ली से आए ऑपरेटर कर रहे हैं ऑगर ड्रिलिंग मशीन का संचालन
उत्तरकाशी। ऑगर ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो चुका हैं। ऑगर ड्रिलिंग मशीन के लिए प्रोटेक्शन कैनोपी का निर्माण हो चुका है। 900 एमएम व्यास के बजाय अब 800 एमएम व्यास के पाइप डाले जा रहे हैं। छह मीटर लंबे दो पाइप डाले गए हैं। ऑगर मशीन का संचालन दिल्ली से आए ट्रेंचलेस इंजीनियरिंग सर्विस के ऑपरेटर कर रहे हैं।
Uttarakhand Tunnel Collapse: ड्रिलिंग मशीन लगातार कर रही है काम
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। आज दसवें दिन श्रमिकों की तस्वीरें और वीडियो सामने आया है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Rescue operation underway to bring out 41 workers stranded inside Silkyara tunnel.
— ANI (@ANI) November 21, 2023
A part of the Silkyara tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12. pic.twitter.com/Uxsb1m21FG
Uttarakhand Tunnel Collapse: श्रमिकों के परिजनों ने की पाइप के जरिए बात
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिवार के सदस्य सुरंग के अंदर डाली गई पाइपलाइन के माध्यम से उनसे बातचीत कर रहे हैं। परिवार वालों ने बात के बाद राहत की सांस ली।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Family members of the workers trapped in the Silkyara tunnel interact with them through the pipeline inserted inside the tunnel.
— ANI (@ANI) November 21, 2023
(Video Source: Family member of the trapped worker) pic.twitter.com/nKoEQGiIfT
Uttarakhand Tunnel Collapse: उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड। उत्तरकाशी टनल हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में मशीने और बचाव दल दिखाई दे रहा है। बता दें कि सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है।
#WATCH | Uttarakhand: Drone visuals from Uttarkashi, where a rescue operation is currently underway to bring out 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel.
— ANI (@ANI) November 21, 2023
A part of the Silkyara tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12. pic.twitter.com/2UTwoV4ysV
Uttarakhand Tunnel Collapse: अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ ने कहा कि जल्द घर वापस आएंगे मजदूर
उत्तरकाशी। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नाल्ड डिक्स ने कहा कि पिछले कुछ घंटों में हमें जो खबर मिली है, वह निश्चित रूप से शानदार है। उन लोगों के चेहरे देखना बहुत अच्छा है जिन्हें हम घर लाने जा रहे हैं। हमारे पास उनके लिए भोजन है अब, हमारे पास उनसे संचार है। आपने आज सुबह देखा कि हमारे पास बचाव के लिए कई दृष्टिकोण हैं। यह एक अच्छी सुबह है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue operation | International Tunneling Expert, Arnold Dix says, "Its fantastic, of course, the news we have had over the last few hours. It is great to see the faces of those men that we are going to bring home. We have food going to… pic.twitter.com/t5f47dPgbu
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse: सीएम धामी ने जताई जल्द सफलता की उम्मीद
उत्तरकाशी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी एजेंसियां, इंजीनियर, तकनीशियन और विशेषज्ञ इस पर काम कर रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत से अब छह इंच की पाइपलाइन के माध्यम से भोजन भेजा जा रहा है। यह निश्चित रूप से हमारे लिए उत्साहजनक है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बचाव अभियान जल्द से जल्द समाप्त होगा और हमारे सभी कार्यकर्ता सुरक्षित बाहर आएंगे। प्रधानमंत्री हर दिन विवरण एकत्र कर रहे हैं और हमें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "All agencies, engineers, technicians and experts are working on it. With their hard work, food is now being sent through the six-inch pipeline. This is definitely encouraging for us. We pray to God… pic.twitter.com/iKb2TghniV
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse: संकरे रास्ते में फंसी मशीन, निकलने के लिए चौड़ी हो रही सड़क
उत्तरकाशी। बचाव कार्य स्थल पर जा रही एक मशीन सड़क संकरी होने के कारण फंस गई, दोनों तरफ से यातायात रुक गया। मशीन को वहां से निकालने के लिए सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | A machine going to the site of rescue operation stuck due to the road being narrow, traffic halted on both sides. The operation to widen the road to allow the machine to pass through is underway. pic.twitter.com/aoIc6mfuxa
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse: शुरू हुआ अमेरिकन ऑगर मशीन से रेस्क्यू का काम
उत्तरकाशी। अमेरिकन ऑगर मशीन का संचालन शुरू हो गया है। 22 मीटर पाइप पहले ही डाला जा चुका है। कंपन को रोकने के लिए 900 mm डाया के पाइप के अंदर अब 800 mm के काम डाया के पाइप डाले जा रहे है, जिससे अब रेस्क्यू के गति पकड़ने की उम्मीद है।
Uttarakhand Tunnel Collapse: पीएम मोदी ने लिया रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपडेट
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर बनाए हुए हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मंगलवार को पीएम मोदी ने फिर से फोन पर जानकारी ली।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 21, 2023
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आरपार किए जाने एवं इसके माध्यम…
Uttarakhand Tunnel Collapse: इस तरह से भेजा जाएगा श्रमिकों तक खाना
उत्तरकाशी। श्रमिकों तक लाइफ लाइन जोड़ने वाले 6 इंच मोटे पाइप के जरिए आज कुछ अलग खाना भेजा जाएगा। इसके अलावा एंडोस्कोपी के जरिए प्रत्येक श्रमिक की तस्वीर और उनकी काउंटिंग भी की जाएगी।
Uttarakhand Tunnel Collapse: लाए गए 900 मिमी के और पाइप
उत्तरकाशी। टनल हादसे में अंदर फंसे 41 श्रमिकों तक पहुंचने के लिए सिल्कयारा सुरंग के पास 900 मिमी के और पाइप लाए गए।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | More 900 mm pipes brought near Silkyara Tunnel to reach the 41 workers trapped inside. pic.twitter.com/fS2R9AQJMq
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse: पाइपलाइन और एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे से हुआ श्रमिकों से संपर्क
उत्तरकाशी। बचाव दल के अधिकारियों ने पहली बार पाइपलाइन और एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के जरिए सुरंग में फंसे श्रमिकों के साथ ऑडियो-विज़ुअल संपर्क स्थापित किया।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Rescue team officials establish audio-visual contact with the workers trapped in the tunnel for the first time, through the pipeline and endoscopic flexi camera.
— ANI (@ANI) November 21, 2023
(Video Source: District Information Officer) pic.twitter.com/JKtAtHQtN4
Uttarakhand Tunnel Collapse: अपनों से बात करने की है आस
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सही सलामत निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मंगलवार को फंसे हुए श्रमिकों का परिवार भी हादसे वाली जगह पर पहुंच रहा है। टनल में फंसे हुए एक श्रमिक के परिवार के एक सदस्य का कहना है कि हमें उम्मीद है, लेकिन जब मैं उनसे बात कर लूंगी तो संतुष्टि मिल जाएगी।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | A Member of the family of a worker trapped in Silkyara tunnel says, "We are hopeful but I will be satisfied once I get to speak to him."
— ANI (@ANI) November 21, 2023
First visuals of the trapped workers emerged this morning as an endoscopic flexi camera… pic.twitter.com/PURSsr1iWy
Uttarakhand Tunnel Collapse: एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे से पहली बार देखे गए श्रमिक
उत्तरकाशी। 12 नवंबर को सुरंग में फंसने के बाद एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे की मदद से पहली बार फंसे हुए श्रमिकों के दृश्य सामने आए।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | With the help of an endoscopic flexi camera, visuals of the trapped workers emerged for the first time after they got trapped at the tunnel on 12th November.
— ANI (@ANI) November 21, 2023
Visuals of the camera and the rescue team. pic.twitter.com/Igq49YADKI
Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग के दूसरे छोर की तस्वीरें आई सामने
उत्तरकाशी। बड़कोट की ओर से सुरंग के दूसरे ओर की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इसी के बीच 41 मजदूर फंसे हुए हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Visuals from the other end of the tunnel from Barkot side. Operation to rescue the 41 trapped workers is ongoing on another side of the tunnel.
— ANI (@ANI) November 21, 2023
First visuals of the workers emerged this morning as an endoscopic flexi camera… pic.twitter.com/HzLAYNNLMF