Uttarkashi Bus Accident Update: गंगोत्री हाईवे पर बस दुर्घटना, ज्यादातर घायलों की स्थिति बेहतर; जानें अपडेट...
Uttarkashi Bus Accident Update गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते रविवार को गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में रात के समय कुल 14 घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में इन घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकांश घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। अन्य 14 घायल डीएच उत्तरकाशी में हैं।वहीं आज सुबह सभी 7 शवों को हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया।
By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Mon, 21 Aug 2023 09:13 AM (IST)
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: Uttarkashi Bus Accident Update: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते रविवार को गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में रात के समय कुल 14 घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में इन घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। अधिकांश घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। अन्य 14 घायल डीएच उत्तरकाशी में हैं। वहीं आज सुबह पुलिस विभाग के शव वाहन से सभी 7 शवों को हिमालयन हॉस्पिटल ऋषिकेश के लिए रवाना किया गया।
गत रविवार को हुई बस दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू करने का कार्य चार घंटे तक चला। पुलिस व राज्य आपदा मोचन बल के जवानों के साथ स्थानीय ग्रामीण व व्यापारी भी रेस्क्यू में जुटे रहे। इससे रेस्क्यू कार्य में तेजी आई और 27 घायलों को दो घंटे के अंतराल में सौ मीटर गहरी खाई में पेड़ के सहारे अटकी बस से बाहर निकालकर समय से अस्पताल पहुंचाया जा सका।
मृतकों की सूची
नाम - उम्र - पतामीनाबेन उपाध्याय -51 वर्ष - देवरान नगर भावनगर गुजरातगणपतराय मेहता - 61 वर्ष - भावनगर गुजरात
दक्षा मेहता - 67 - भावनगर गुजरातराजेश भाई मैर - 40 वर्ष - अलंरा भावनगर गुजरातअनिरुद्ध भाई जोशी - 35 वर्ष - तलाजा भावनगर गुजरातगीगा भाई - 40 वर्ष - ग्राम पादरी घूमर भावनगर गुजरातकरनजीत - 29 वर्ष - पालीताना भावनगर गुजरात
मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी सहित पुलिस अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया। अंधेरे से निपटने के लिए प्रशासन ने लाइट का इंतजाम किया था। ऐसे में 27 घायलों को रेस्क्यू करने में करीब दो घंटे का समय लगा। जबकि, बस की सीट और एंगिल में फंसे एक घायल को देर शाम 7:30 बजे निकाला जा सका। मृतकों के शवों को भी खाई से निकालकर देर रात उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ऐसी हुई थी दुर्घटना
रविवार शाम चार बजे के आसपास गंगनानी के पास तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। दुर्घटना के दस मिनट के अंतराल में गंगनानी से आपदा प्रबंधन स्वयं सेवक राजेश रावत सहित स्थानीय निवासी और व्यापारी घटना स्थल पर पहुंच गए। इस बीच गंगोत्री से लौट रहे डाक कांवड़ यात्री भी रेस्क्यू में हाथ बंटाने लगे। आपदा प्रबंधन स्वयं सेवक राजेश रावत ने बताया कि उनके साथ स्थानीय व्यापारियों ने रेस्क्यू करने में काफी मदद की।रेस्क्यू टीम ने घायलों को निकाला
एसडीआरएफ की टीम के मौके पर पहुंचने तक 19 घायल तीर्थ यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला जा चुका था। करीब पौने पांच बजे एसडीआरएफ की टीम संसाधनों के साथ घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू में कुछ तेजी आई। रेस्क्यू टीम को खाई में उतरने के लिए रस्सियों का सहारा भी लेना पड़ा। गंगोत्री हाईवे पर हादसों का डरावना इतिहास, चौंका देंगे बीते 28 साल के आंकड़े, पढ़ें पूरी खबर...मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी सहित पुलिस अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया। अंधेरे से निपटने के लिए प्रशासन ने लाइट का इंतजाम किया था। ऐसे में 27 घायलों को रेस्क्यू करने में करीब दो घंटे का समय लगा। जबकि, बस की सीट और एंगिल में फंसे एक घायल को देर शाम 7:30 बजे निकाला जा सका। मृतकों के शवों को भी खाई से निकालकर देर रात उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।