Uttarkashi Mosque Dispute: मस्जिद के अभिलेखों की फिर से होगी जांच, सीएम धामी ने दिए निर्देश
Uttarkashi Mosque Dispute उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में 24 अक्टूबर को हुई लाठीचार्ज और पत्थरबाजी की घटना के बाद मस्जिद के अभिलेखों की फिर से जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जलविद्युत निगम और राजस्व की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए भी प्रशासन को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लैंड जिहाद पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है।
जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी । Uttarkashi Mosque Dispute: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तरकाशी में 24 अक्टूबर को हुई लाठीचार्ज और पत्थरबाजी की उन्होंने जानकारी ली है। जिलाधिकारी और प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित स्थल (मस्जिद) के अभिलेखों को फिर से देखें, उनकी गंभीरता और सही ढंग से जांच करें।
जांच की जल्द ही रिपोर्ट आएगी, उस पर निश्चित रूप से संबंधित मामले में कार्रवाई होगी। इसको लेकर जिस तरह की जांच की जरूरत होगी, वह की जाएगी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के निकट वरुणावत की तलहटी पर चिन्हित करीब 300 अवैध निर्माण तथा जोशियाड़ा मनेरा क्षेत्र में जलविद्युत निगम की भूमि पर 56 अवैध निर्माण व अतिक्रमण के मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी
अतिक्रमण हटाने के लिए फिर से प्रशासन को निर्देशित करेंगे सीएम
बुधवार को उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास योजनाओं के संबंध में अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत की। दैनिक जागरण संवाददाता की ओर से पूछे गए उत्तरकाशी में जलविद्युत निगम और राजस्व भूमि पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो अतिक्रमण है, चाहे वह किसी भी प्रकार का अतिक्रमण है, उस भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा।
उत्तरकाशी में अतिक्रमण हटाने के लिए वह फिर से प्रशासन को निर्देशित करेंगे। अतिक्रमण का अभियान आरंभ हुआ है और यह अभियान चलेगा। पूरे राज्य में यह अभियान चल भी रहा है। हर तरह का अतिक्रमण व अवैध निर्माण तरह से गलत और गैरकानूनी है। उसे हटाया जाएगा।