Move to Jagran APP

Uttarkashi : उत्तरकाशी के इस गांव को कहा जाता है 'मिनी स्विट्जरलैंड', ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने निभाई अनूठी भूमिका

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 75 किमी दूर समुद्रतल से 9005 फीट की ऊंचाई पर स्थित है हर्षिल। भागीरथी नदी के किनारे बसे 50 परिवारों वाले इस गांव की आबादी एक हजार है। इसमें सेना की एक टुकड़ी भी शामिल है जो चौबीसों घंटे इस सीमांत क्षेत्र में मुस्तैद रहती है। वर्ष 2019 में 45-वर्षीय दिनेश रावत ने यहां प्रधान पद की जिम्मेदारी संभाली।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 18 Jan 2024 07:47 PM (IST)
Hero Image
Uttarkashi : उत्तरकाशी के इस गांव को कहा जाता है मिनी स्विट्जरलैंड
शैलेंद्र गोदियाल, उत्तरकाशी। वाइब्रेंट विलेज में शामिल हर्षिल को प्रकृति ने अप्रतिम सौंदर्य प्रदान किया है, इसीलिए हर्षिल को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं। कुछ वर्ष पहले तक उत्तराखंड का यह सुदूरवर्ती गांव सुविधाओं के अभाव और अव्यवस्था से जूझ रहा था।

इससे यहां ग्रामीणों ही नहीं, पर्यटकों को भी असुविधा होती थी। लेकिन, अब ग्राम प्रधान दिनेश रावत की युवा सोच और सरकारी मशीनरी के सहयोग से हर्षिल की तस्वीर संवर रही है। यहां मास्टर प्लान के तहत जनसुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इस मुहिम में ग्रामीण और व्यापारी भी सहयोग कर रहे हैं।

गांव की आबादी एक हजार 

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 75 किमी दूर समुद्रतल से 9,005 फीट की ऊंचाई पर स्थित है हर्षिल। भागीरथी नदी के किनारे बसे 50 परिवारों वाले इस गांव की आबादी एक हजार है। इसमें सेना की एक टुकड़ी भी शामिल है, जो चौबीसों घंटे इस सीमांत क्षेत्र में मुस्तैद रहती है।

वर्ष 2019 में 45-वर्षीय दिनेश रावत ने यहां प्रधान पद की जिम्मेदारी संभाली। तब अनियोजित तरीके से बनी सड़कें, पार्किंग, घर व दुकानों का निर्माण, जगह-जगह बिखरा कूड़ा और बिजली के झूलते तार हर्षिल की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे थे।

2020 से गांव की बदलने लगी सूरत

इससे चिंतित दिनेश ब्लाक से लेकर विभिन्न विभागों के समक्ष इस मुद्दे को उठाते रहे। उनकी आवाज को बल मिला अक्टूबर 2020 में, जब तत्कालीन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित हर्षिल पहुंचे। दिनेश ने जिलाधिकारी को हर्षिल की समस्याएं बताई और व्यवस्थित तरीके से उनके निस्तारण की मांग की। नतीजा हर्षिल ग्राम पंचायत के नेतृत्व में ईको पर्यटन प्रबंधन विकास समिति हर्षिल और होटल व पर्यटन एसोसिएशन से जुड़े व्यवसायियों की बैठक बुलाई गई।

गांव में बैंक और एटीएम की भी सुविधा

इसमें हर्षिल को यूरोप की तर्ज पर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने की कार्ययोजना तैयार हुई। मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना के तहत शासन से भी इस योजना को हरी झंडी मिल गई।

इसके बाद प्रधान दिनेश के निर्देशन में हर्षिल में विभिन्न विभागों ने काम शुरू किया और करीब डेढ़ वर्ष के अंतराल में गांव की तस्वीर बदल गई। आज गांव में बैंक और एटीएम की सुविधा के साथ पक्की सड़कें हैं। बाजार और गांव हाईमास्ट लाइट के साथ सीसीटीवी कैमरों से लैस है। पर्यटकों के लिए पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था है।

साकार हो रही स्वच्छ एवं सुंदर गांव की परिकल्पना

विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिखने के साथ ही हर्षिल स्वच्छ एवं सुंदर गांव की परिकल्पना को भी साकार कर रहा है। गांव से लेकर बाजार तक सभी भवन और दुकानों को एक रंग में किया गया है। साथ ही दीवारों पर उत्तरकाशी के पनघा आर्ट ग्रुप ने सुंदर चित्रकारी की है।

सुविधाओं के साथ सुरक्षा भी

जनसुविधाओं के साथ अब सुरक्षा के मामले में भी हर्षिल पीछे नहीं है। बाजार और गांव के बीच हाईमास्ट लाइट लगाई गई है, जिससे पूरा क्षेत्र जगमग रहता है। साथ ही आठ सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, जो वाई-फाई संचालित हैं।

पर्यटकों के लिए हरिशिला झील का निर्माण कराया गया है, जो हर्षिल के सौंदर्य को चार चांद लगाती है। गांव में 60 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। सेना और ग्रामीणों की मांग पर प्रधान दिनेश ने निरंतर पत्राचार कर एसबीआइ की शाखा खुलवाई और पीएनबी का एटीएम लगवाया।

पहाड़ी शैली के साथ निर्माण कार्यों की सुरक्षा का भी ध्यान

गांव के बीच से गुजरने वाली करीब डेढ़ किमी लंबी सड़क को पहाड़ी शैली को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सड़क पर कोबल स्टोन बिछाया गया है। बिजली के तारों को भूमिगत कर दिया गया है। सड़क के दोनों ओर पेयजल लाइन बिछाई गई है, ताकि संयोजन देने के लिए सड़क न खोदनी पड़े।

ये कार्य प्राथमिकता में

-हरिशिला झील के पास सेल्फी व टी-काफी प्वाइंट और बैठने की समुचित व्यवस्था

-प्लास्टिक के निस्तारण को एक कंपनी से किया जा रहा अनुबंध

-जीएमवीएन के गेस्ट हाउस से लक्ष्मी-नारायण मंदिर तक मरीन ड्राइव

-लामा टाप ट्रेक और क्यारकोटी ट्रेक पर पर्यटकों के लिए सुविधा विस्तार

हर्षिल, पहाड़ी पर्यटक स्थलों में सबसे आकर्षक और व्यवस्थित स्थल बन गया है। पर्यटन बढ़ने से ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार मिल रहा है। ग्रामीण होटल और होम-स्टे संचालित कर रहे हैं। कुछ काम शेष हैं, जिन्हें वाइब्रेंट विलेज के तहत करवाया जाएगा।

-दिनेश रावत, ग्राम प्रधान, हर्षिल

वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत हर्षिल में ईको टूरिज्म के कई कार्य होने हैं। इनमें मुख्य रूप से सड़क, ट्रेक रूट व कैंपिंग साइट का निर्माण शामिल है। बजट आते ही ये कार्य शुरू हो जाएंगे। जो कार्य शेष हैं, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा।

-जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी, उत्तरकाशी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।