Uttarkashi Rescue Operation Latest Update: अब तक 46.8 मीटर तक हुआ ड्रिल, ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद रुका ड्रिलिंग का काम
Uttarkashi Rescue Operation Latest Update: उत्तरकाशी टनल हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। देश-विदेश से आई मशीनों के जरिए अब बचाव दल 41 मजदूरों को निकालने के बहुत करीब पहुंच गया है।
डिजिटल डेस्क, उत्तरकाशी। Uttarkashi Rescue Operation Latest Update:...उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। उम्मीद की जा रही है गुरुवार को सभी मजदूर सही-सलामत बाहर आ जाएंगे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की नजर है।
Uttarkashi Rescue Operation Latest Update in Hindi:
Uttarkashi Rescue Operation Live: सुंरग के बाहर के नए दृश्य आए सामने
Uttarkashi Rescue Operation Live: सुरंग के बाहर से नए दृश्य आए हैं। ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद कल ड्रिलिंग कार्य रोक दिया गया था। बता दें, अब तक, बचावकर्मी सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर चुके हैं
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Latest visuals from outside the tunnel
— ANI (@ANI) November 24, 2023
Drilling work was halted yesterday after a technical snag in the Auger drilling machine. Till now, rescuers have drilled up to 46.8 meters in the Silkyara tunnel pic.twitter.com/OVpFR5og7R
Uttarkashi Rescue Operation Latest Update: रात भर जारी रहा रेस्क्यू अभियान
उत्तरकाशी में दिन रात ड्रिलिंग का काम जारी है। ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद ड्रिलिंग कार्य रोक दिया गया है। अब तक, बचावकर्मी सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर चुके हैं
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Late night visuals from outside the tunnel
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Drilling work was halted after a technical snag in the Auger drilling machine. Till now, rescuers have drilled up to 46.8 meters in the Silkyara tunnel pic.twitter.com/EqwoifaQsT
मजदूरों को शारीरिक और मानसिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा
Uttarkashi Rescue Operation Live:उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों पर सफदरजंग अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सक डॉ.जुगल किशोर कहते हैं, जब ऐसी स्थिति होती है, तो उन्हें मानसिक और शारीरिक दोनों चुनौतियों का सामना करना पड़ता है साथा ही लंबे समय तक भोजन और पानी नहीं मिलने से इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन हो सकता है और निर्जलीकरण की संभावना हो सकती है।
Uttarkashi Rescue Operation Update: 24 घंटे अलर्ट पर अस्पताल
Uttarkashi Rescue Operation Latest: श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकाला जाएगा तो सर्वप्रथम विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनकी स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। सिलक्यारा, चिन्यालीसौड़ व उत्तरकाशी में तैयार किए गए सभी बेड पर ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवा भी उपलब्ध करा दी गई है। सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया है।
Uttarkashi Rescue Operation Live: सुंरग के अंदर जारी है रेस्क्यू अभियान
Uttarkashi Rescue Operation: सिलक्यारा सुरंग के बाहर सन्नाटे की स्थिति है। लेकिन सुरंग के अंदर निरंतर रेस्क्यू कार्य चल रहा है। मशीनों की आवाजाही और श्रमिकों की आवाजाही भी जारी है।
Uttarkashi Rescue Operation Update: श्रमिकों को डिनर में मूंग व अरहर दाल और रोटी भेजी गई
Uttarkashi Rescue Operation: सुरंग में फंसे श्रमिकों को डिनर में मूंग व अरहर दाल और रोटी भेजी गई।
Uttarkashi Rescue Operation Update: सीएम धामी रात भर साइट पर रुकेंगे
Uttarkashi Rescue Operation Live: ऑगर मशीन में तकनीकी खराबी के बाद ड्रिलिंग का काम फिर रुका, सीएम धामी रात भर साइट पर रुकेंगे
अब तक 46.8 मीटर तक हुआ ड्रिल
ऑगर ड्रिलिंग मशीन में तकनीकी खराबी आने के बाद ड्रिलिंग का काम रुक गया। अब तक, बचावकर्मी सिल्कयारा सुरंग में 46.8 मीटर तक ड्रिल कर चुके हैं
खोज बचाव अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार शाम सिलक्यारा सु्रंग में खोज बचाव अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे तो पहले उन्होंने भी सुरंग के मुहाने के निकट बने बौखनाग देवता के मंदिर में माथा टेका।
Uttarkashi Rescue Operation: रेस्क्यू में आ रही बाधाओं को किया जा रहा दूर
उत्तरकाशी। सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अंदर बिछाई गई पाइपलाइन। ऑगर ड्रिलिंग मशीन के रास्ते में आई रुकावट को दूर कर दिया गया।
#WATCH | Pipeline laid inside Uttarkashis Silkyara tunnel to rescue 41 trapped workers.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
The obstruction that had come in the way of the augur drilling machine was cut and a path ahead was made. pic.twitter.com/AQmcPRSXk8
Uttarkashi Rescue Operation : भास्कर खुल्बे दिया रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपडेट
उत्तरकाशी। पीएमओ के पूर्व सलाहकार, भास्कर खुल्बे ने कहा कि हम 45 मीटर तक पहुंच गए हैं। जिस बाधा के कारण कल रात समस्या हुई थी, उसे पहले ही हटा दिया गया है। 6 मीटर के पाइप को धकेलने में 4 घंटे लगते हैं, इसलिए 18 मीटर तक पहुंचने में, हमें लगभग 12 घंटे लगेंगे और बाकी काम पूरा करने में 3 घंटे और लग सकते हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to PMO, Bhaskar Khulbe says "...We have reached 45 metres. The hurdle that caused an issue last night, has already been removed. It takes 4 hours to push a 6-metre pipe, so to reach 18 metres, it will take us around… pic.twitter.com/7zwpPxd88B
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarkashi Rescue Operation: रेस्क्यू में आई रुकावट को कर लिया गया पार, काम फिर चालू
उत्तरकाशी। सचिव नीरज खैरवाल ने कहा कि बुधवार को जो रुकावट आई थी उसे पर कर लिया गया है । इसके बाद 1.8 मी की ड्रिल की गई। लेकिन फिर से मलबे में कुछ मेटल मशीन ऑपरेटर को महसूस हुआ है जिसकी चलते मशीन को रोका गया है इस बाधा को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
2023 Uttarakhand tunnel collapse: सीएम धामी ने की मजदूरों से बात
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों में से गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami had a conversation with Gabbar Singh Negi and Saba Ahmed, the workers trapped in the tunnel under construction in Silkyara, Uttarkashi, to inquire about their well-being and also informed them about the rescue operation going on at a… pic.twitter.com/uBqGQMppVV
— ANI (@ANI) November 23, 2023
इसके साथ ही सीएम धामी ने उन्हें तेजी से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami had a conversation with Gabbar Singh Negi and Saba Ahmed, among the workers trapped in the tunnel under construction in Silkyara, Uttarkashi, to inquire about their well-being and also informed them about the rescue operation going on at a fast… pic.twitter.com/DmRWu0runR
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarkashi Rescue Operation Latest Update: सीएम धामी ने की सिल्क्यारा में बने मंदिर में पूजा
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा सुरंग (उत्तरकाशी) पहुंचे और सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reached Silkyara Tunnel (Uttarakashi) and offered prayers at a temple that has been built at the main entrance of the tunnel where rescue operations to bring out the trapped workers are underway.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
(Pic… pic.twitter.com/voYuZV9D5u
सीएम धामी ने की प्रार्थना
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी पहुंचकर बौख नाग देवता से सभी श्रमिकों की कुशलता हेतु प्रार्थना की।
Uttarakhand Rescue Operation Latest Update: आज रात तक पूरा हो जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी। एनडीआरएफ के डीजी अतुल कुमार लाल ने कहा कि जो पाइप आगे से सिकुड़ गई है उसे काटने की जरूरत हुई तो उसे काटा जाएगा। उम्मीद है कि यह रेस्क्यू ऑपरेशन रात तक पूरा हो जाएगा।
Uttarakhand Tunnel Collapse: सीएम धामी ने जाना श्रमिकों का हाल
उत्तरकाशी। डीजे अतुल कुमार लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में फंसे श्रमिकों से का हाल-चाल जाना । उन्होंने कहा कि श्रमिकों का हौसला बरकरार है वह विकट परिस्थितियों में काम करने वाले लोग हैं।
Uttarakhand Tunnel Rescue LIVE: अभी लग सकते हैं 12 से 14 घंटे: भास्कर खुल्बे
उत्तरकाशी। पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर का आंकड़ा पार कर लेंगे। जहां मजदूर हैं वहां पहुंचने में हमें 12-14 घंटे और लगेंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to PMO, Bhaskar Khulbe says "...In the next 14-15 hours, we will be able to cross the 60-metre mark. It will take 12-14 hours more for us to reach the spot where the workers are trapped and then it can take 2-3… pic.twitter.com/8KU8XrhaY9
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse LIVE: ग्रीन कॉरिडोर से अस्पताल पहुंचेंगे श्रमिक: आईजी गढ़वाल रेंज
उत्तरकाशी। आईजी गढ़वाल रेंज, केएस नागन्याल ने कहा कि हमने एम्बुलेंस के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं... हम फंसे हुए श्रमिकों को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से अस्पताल तक ले जाएंगे। डॉक्टर की सलाह के अनुसार, हम लोगों को एयरलिफ्ट भी कर सकते हैं।"
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | IG Garhwal Range, KS Nagnyal says, "We have made all the arrangements for ambulances...Well take them (trapped workers) from the site to the hospital through green corridor. As per the doctors advice, we can also airlift people… pic.twitter.com/DVgkEAvX3V
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse LIVE: टनल के अंदर पहुंचे सीएम धामी, वीके सिंह भी मौजूद
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है। बचाव अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द से जल्द बचा लिया जाएगा। उत्तरकाशी। पुष्कर सिंह धामी भी सीधे सुरंग के अंदर पहुंचे हैं जहां वह रेस्क्यू कार्यकाल निरीक्षण करेंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reaches the Silkyara tunnel site where a rescue operation is underway to bring out 41 workers trapped inside. pic.twitter.com/lGFuTQxPy3
— ANI (@ANI) November 23, 2023
जनरल वीके सिंह से सुरंग में कार्य स्थल पर ही मौजूद है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says "45 metres of pipeline has been laid through auger machine. The rescue is at its final stages. There are some obstacles,. but I hope that the workers are rescued as early as possible.… pic.twitter.com/FJRkCvX8v7
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse LIVE: सिल्कयारा पहुंचे वीके सिंह
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू का कार्य चल रहा है। जनरल वीके के सिंह खोज बचाओ अभियान के कार्यस्थल पर पहुंच गए हैं तथा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं।
Uttarakhand Tunnel Collapse LIVE: परिवार वालों को है आज रेस्क्यू की उम्मीद
उत्तरकाशी। टनल में फंसे हुए श्रमिक के परिवार के सदस्य चंचल सिंह बिष्ट ने कहा कि मेरा चचेरा भाई अंदर है। ऐसा लग रहा है कि वह आज बाहर आ जाएगा। मेरी उससे बातचीत हुई, उसने मुझे घर जाने के लिए कहा और कहा कि वह ठीक है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel incident | A family member of a trapped worker, Chanchal Singh Bisht says, "My cousin is inside. It looks like he will come out today... I had a conversation with him, he asked me to go home and said that he was fine." pic.twitter.com/g7oA3vYgps
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarakhand Tunnel Rescue LIVE: विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा जल्द ही होगा रेस्क्यू
उत्तरकाशी। अंतरर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस समय, ऐसा लगता है जैसे हम सामने के दरवाजे पर हैं और हम उस पर दस्तक दे रहे हैं। हम जानते हैं कि लोग दूसरी तरफ हैं। मैं देखने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या हो रहा है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | International Tunneling Expert, Arnold Dix reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Arnold Dix says "At the moment, its like we are there at the front door and we… pic.twitter.com/eBrhdk4LGP
Uttarakhand Tunnel Collapse: मुख्य वैज्ञानिक और सुरंग विशेषज्ञ आरडी द्विवेदी पहुंचे सिल्कयारा
उत्तरकाशी। रूड़की के मुख्य वैज्ञानिक और सुरंग विशेषज्ञ आरडी द्विवेदी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। यहां टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। आरडी द्विवेदी ने कहा कि सीआईएमएफआर रूड़की से कुल तीन लोग यहां आए हैं। हम सुरंग बनाने के विशेषज्ञ हैं और हम यहां चल रहे बचाव अभियान का अपडेट लेंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Chief Scientist and tunnel expert from Roorkee, RD Dwivedi reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
RD Dwivedi says "A total of three people have come here from… pic.twitter.com/Q17hy9Jbau
Uttarkashi tunnel rescue:सिल्कयारा में घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। ये उम्मीद लगाई जा रही है कि आज ये रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो जाएगा और 41 मजदूर सही सलामत बाहर निकाल लिए जाएंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Former advisor to the Prime Ministers Office, Bhaskar Khulbe reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers. pic.twitter.com/dFIMYbwRbM
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse: मशीन और टेक्नीशियन पहुंचे सिलक्यारा
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे से श्रमिकों को 12 दिन हो गए हैं। श्रमिकों को निकालना का रेस्क्यू अभियान आज फिर से तेजी पकड़ सकता है। हेलीकॉप्टर से जो दो मशीन और टेक्नीशियन सिलक्यारा पहुंचाई गई है उन्हें 108 सेवा वाहन के जरिए सुरंग के अंदर पहुंचाया गया।
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: मजदूरों की सलामती के लिए पूजा
उत्तरकाशी। सुरंग के मुख्य द्वार पर बने मंदिर में प्रार्थना की जा रही है। यह मंदिर हादसे वाली सुरंग के मुख्यद्वार पर बनाया गया है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन अपने आखिरी पड़ाव पर है और 41 मजदूर जल्द बाहर आ सकते हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Prayers being offered at a temple that has been built at the main entrance of the tunnel where rescue operations to bring out the trapped workers are underway.
— ANI (@ANI) November 23, 2023
A part of the Silkyara tunnel collapsed in Uttarkashi on November… pic.twitter.com/T77WyCfS6v
Uttarkashi Tunnel Collapse News LIVE: सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे चिकित्सा उपकरण
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। चिकित्सा उपकरण सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Medical equipment reach the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers. pic.twitter.com/qseYHYMtYY
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarkashi Tunnel Collapse news LIVE: आखिरी पड़ाव पर रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए गुरुवार को 12वें दिन भी आपरेशन जारी है। बचाव दल को जल्द ही सफलता मिल सकती है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन दिन-रात जारी है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Latest visuals from the site where the rescue operation is underway to rescue the trapped workers pic.twitter.com/0mRSVXTplC
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarkashi tunnel rescue: घटनास्थल पर पहुंचे डीएम अभिषेक रुहेला
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला घटनास्थल पर पहुंचे जहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarkashi DM Abhishek Ruhela arrives at the site where efforts are underway to rescue the 41 trapped workers pic.twitter.com/jKjIKCKWSM
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: एस्केप टनल करीब तीन फिट हिस्सा हल्का मुड़ गया है
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का कार्य लगातार चल रहा है। एस्केप टनल के आगे का करीब तीन फिट हिस्सा हल्का मुड़ गया है। जिसको काटा जाना है। उसके बाद सही एलाइनमेंट के आधार पर 800 एमएम का पाइप पुशिंग किया जाना है।
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: घटनास्थल पहुंचे डीएम अभिषेक रुहेल
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला घटनास्थल पर पहुंचे जहां फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी हैं।
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सीएम धामी ले रहे पल-पल की खबर, उत्तरकाशी के मातली में रुके हैं
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा रेस्क्यू का पल पल अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के मातली में ठहरे हुए हैं।
श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी
उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Rescue operation underway at the Silkyara tunnel to rescue the 41 trapped workers pic.twitter.com/kJMIu1fuuG
— ANI (@ANI) November 23, 2023
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: दिल्ली से सात टेक्निशियन की टीम जल्द पहुंचेगी सिलक्यारा
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। औगर मशीन के आगे आए सरिया व मेटल को हटा दिया गया है। दिल्ली से सात टेक्निशियन की टीम कुछ देरी में सिलक्यारा पहुंचने वाली है।
आखिरी चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने कहा, "रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है। पाइपलाइन ड्रिलिंग में जो दिक्कत आई थी उसे दूर कर लिया गया है। मलबे में फसे स्टील के टुकड़ों को काटकर निकाल लिया गया है। पाइपलाइन डालने की प्रक्रिया चल रही है।
#WATCH उत्तरकाशी, उत्तराखंड: रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने कहा, "रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है...पाइपलाइन ड्रिलिंग में जो दिक्कत आई थी उसे दूर कर लिया गया है... मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर निकाल लिया गया है...पाइपलाइन डालने की प्रक्रिया चल… pic.twitter.com/CjXyp7qOaK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: रातभर आती रही मशीनें
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: टनल में फंसे मजदूरों के बचाव के लिए रातभर कार्य जारी रहा। मशीनों का तांता रात में भी लगा रहा। इस बीच ट्रैफिक व्यवस्था भी बाधित रही। मशीनें तुरंत गन्तव्य पर पहुंच जाए। इसके लिए सड़कों पर दूसरे वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहा।
राज्य के फंसे 15 श्रमिकों को हवाई मार्ग से लाएगी झारखंड सरकार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे झारखंड के 15 श्रमिकों को झारखंड सरकार हवाई मार्ग से लाएगी। हेमंत सोरेन ने झारखंड से तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम उत्तरकाशी में भेजा है।
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: श्रमिकों को निकाले में अभी तीन से चार घंटे लगेंगे
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार सुरंग में आए व्यवधान से निबटने में अभी कुछ समय लगेगा। अगर बाधा जल्द दूर हो गई, तो भी फंसे श्रमिकों तक पहुंचने में कम से कम 3-4 घंटे लगेंगे।
श्रमिकों तक पहुंचने में 3-4 घंटे का लगेगा समय
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, सुरंग में आए व्यवधान से निबटने में अभी कुछ समय लगेगा। अगर बाधा जल्द दूर हो गई, तो भी फंसे श्रमिकों तक पहुंचने में कम से कम 3-4 घंटे लगेंगे।
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: मजदूरों में दिख रहा उत्साह
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकलने का रेस्क्यू अभियान जारी है। एस्केप टनल टनल की राह में आए मेटल व सरिया को हटाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए एनडीआरएफ के जवान एस्केप टनल में गैस कटर लेकर पहुंचे हैं। खाना देकर लौटे कर्मियों ने बताया कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को गैस कटर से निकले वाले धुएं का भी पता चल रहा है। श्रमिकों ने बताया कि मिट्टी से गैस कटर का धुआं निकल रहा है। एस्केप टनल का निर्माण अंतिम चरण में होने को लेकर श्रमिक काफी उत्साहित हैं।
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: श्रमिकों को डिनर में दिया गया रोटी फूलगोभी
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सुरंग में फंसे श्रमिकों को डिनर में रोटी फूलगोभी सब्जी दाल बॉयल एग दिया गया। वहीं, सुरंग में फंसे श्रमिकों को मध्य रात्रि में बाहर निकालने को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। आने वाले कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: आज सुबह आठ बजे पूरा होगा रेस्क्यू अभिया
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: जोजिला प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर हरपाल सिंह ने बताया कि रेस्क्यू अभियान आज सुबह 8:00 बजे तक पूरा होगा
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: मेटल एस्केप टनल की राह में बन रहा रोड़ा
Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE: सिलक्यारा सुरंग में चल रहा रेस्क्यू कार्य चल रहा है। औगर मशीन अभी रूकी हुई है। बताया जा रहा है कि अभी कोई मेटल एस्केप टनल की राह में आया है। मेटल काटने का काम चल रहा है।
53 मीटर ड्रिलिंग, 4 मीटर बाकी
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान निरंतर चल रहा है। औगर मशीन के जरिए 53 मीटर ड्रिलिंग हो चुकी है अब करीब 4 मीटर की ड्रिलिंग और होनी है।
रेस्क्यू के बाद चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे श्रमिक
50 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी
एस्केप टनल की 50 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। अगले कुछ घंटों में श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकला जा सकता है। बताया गया कि सात से 10 मीटर तक और ड्रिलिंग की जाएगी।
श्रमिकों तक पहुंचने वाली है एस्केप टनल
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। रेस्क्यू अभियान के लिए बनाई जारी एस्केप टनल श्रमिकों तक पहुंचने वाली है। श्रमिकों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाने के लिए 25 एंबुलेंस पहुंच चुकी है। 20 एम्बुलेंस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए शाम करीब 4:00 बजे रवाना हुई, जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंचने वाली है।
श्रमिकों की सलामती के लिए व्यापारियाें ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
सिलक्यारा में आलवेदन रोड सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की सलामती के लिए व्यापारियाें ने समीप के हनुमान मंदिर में श्रमिकों की सलामती के लिए पूजा-अर्चना की। व्यापारियाें ने खुशी जताई की सभी एजेंसियों ने समन्वय बनाकर स्कैब सुरंग बनाने में लगभग कामयाबी की ओर बढ़ गए हैं। उम्मीद है कि गुरुवार को सभी श्रमिक सकुशल बाहर निकाल लिए जाएंगे।
कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह माहरा ने कहा कि रेस्क्यू अभियान में सरकार की कमी उजागर हुई है। इस घटना को जिस तरह से गंभीरता से लिया जाना चाहिए था। सरकार ने उस गंभीरता से नहीं लिया। करन सिंह माहरा ने कहा कि सरकार अगर गंभीर होती तो उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री घटना के 10 दिन बाद आने के बजाय पहले दिन ही यहां पहुंच जाते। जो केंद्रीय मंत्री आए हैं, उन्होंने भी संवेदनशीलता का परिचय नहीं दिया।
45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी
उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 39 मीटर से अतिरिक्त 6 मीटर, इस प्रकार कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है। इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।
Uttarakhand Tunnel Rescue: मजदूरों के लिए पैक हुआ खाना, डॉक्टरों ने दी ये सलाह
उत्तरकाशी। सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए खाना पैक किया जा रहा है। 6 इंच की पाइपलाइन के जरिए मजदूरों तक यह खाना पहुंचाया जाएगा। डॉक्टरों ने कहा है कि मजदूरों को खाना थोड़ा-थोड़ा दिया जाए।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Food being packed for the workers trapped inside the tunnel. The food will be sent to the workers through a 6-inch pipeline. pic.twitter.com/GQ8pZpQbd2
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Uttarkashi Tunnel Collapse : सिलक्यारा के लिए गुजरात से पहुंची मशीन
ऋषिकेश। उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे मजदूर के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू में गुजरात के वलसाड से वर्टिकल ड्रिल मशीन मंगाई गई है। जो बुधवार की दोपहर ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंची। ऋषिकेश के तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि मालगाड़ी के जरिए एलएन्डटी कंपनी कि यह मशीन यहां पहुंच चुकी है। बड़े ट्रक के जरिए इन मशीनों को उत्तरकाशी भेजा जा रहा है।
Uttarkashi Tunnel Collapse: 41 मीटर हो चुकी है ड्रिल, रेस्क्यू जारी
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों वह निकालने का रेस्क्यू अभियान जारी है 41 मीटर ड्रिल हो चुकी है।
Uttarkashi Tunnel Collapse: ऑगर मशीन कर रही काम, जल्द बाहर आएंगे मजदूर: सीएम
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑगर मशीन आज काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएंगे।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel incident | Pantnagar: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "The auger machine is working today. I am hopeful that all the workers will come out safely." pic.twitter.com/karXyApVXB
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Uttarkashi Tunnel Collapse: पहुंची दो और एंबुलेंस
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दो और एम्बुलेंस सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गई हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Two more Ambulances have reached the Silkyara tunnel site, as the rescue operation to bring out 41 workers trapped inside, continues.
— ANI (@ANI) November 22, 2023
A part of the tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12. pic.twitter.com/3QxGHyhiGV
Uttarkashi Tunnel Collapse: मजदूरों की राह देख रहे परिवार वाले
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे हुए मजदूरों का परिवार उनकी राह देख रहा है। इन्हीं में से मजदूरों के परिवार का सदस्य इंद्रजीत कुमार ने कहा कि मेरे दो परिचित लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। मेरा भाई और दूसरा रिश्तेदार है। अधिकारी जो कह रहे हैं वह सच है। मैं लगभग 6 बजे सुरंग के अंदर गया था और हमारी बात हुई थी। अब इंतजार उनके बाहर आने का है।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel incident | Family member of a trapped worker, Indrajeet Kumar, says, "Two of my known people are trapped inside the tunnel. My brother and the other is a relative...What the officers are saying is true. I went inside the tunnel around 6 am… pic.twitter.com/V2Ed7MVXZ6
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Uttarkashi Tunnel Collapse: श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए कार्यकर्ताओं ने किया यज्ञ
देहरादून। उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के सकुशल वापसी के लिए भाजपा जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण चौक स्थित आर्य समाज परिसर में यज्ञ किया। कैंट विधायक सविता कपूर कहा कि सरकार श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए प्रयासरत है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पल पल की जानकारी ले रहे हैं। टपकेश्वर स्थित माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए पूजा की।
सीएम धामी बोले- सभी मजदूर सुरक्षित आएंगे बाहर
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मशीन आज काम कर रही है। मुझे उम्मीद है कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।"
श्रमिकों की सकुशल वापसी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया यज्ञ
सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के सकुशल वापसी के लिए भाजपा जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण चौक स्थित आर्य समाज परिसर में यज्ञ किया। इस दौरान कैंट विधायक सविता कपूर भी शामिल हुई। कहा कि सरकार श्रमिकों को सकुशल निकालने के लिए प्रयासरत है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पल पल की जानकारी ले रहे हैं। टपकेश्वर स्थित माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए पूजा की।
समस्या नहीं आई तो कल सुबह तक मिलेगी बड़ी खबर: महमूद अहमद
उत्तरकाशी। अपर सचिव तकनीकी, सड़क एवं परिवहन महमूद अहमद ने कहा कि अगर कोई बड़ी घटना नहीं होती तो जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर कोई रुकावट नहीं आई तो आज रात या कल सुबह कोई बड़ी खबर मिल सकती है। मलबे के साथ एक लोहे की रॉड भी आई है. खुशी की बात है कि ये लोहा पाइपलाइन बिछाने के बीच में हमारे लिए कोई समस्या पैदा नहीं हुई।
#WATCH | Uttarkashi Tunnel Rescue | Additional Secretary Technical, Road and Transport Mahmood Ahmed says, "If there are no obstacles, some big news may be received tonight or tomorrow morning. An iron rod has also come along with the debris. It is a matter of happiness that this… pic.twitter.com/yXABS5Cm2h
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse : शुरू हो गई है ड्रिलिंग: कमांडर विवेक श्रीवास्तव
उत्तरकाशी। 36 बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि मशीनरी सिल्क्यारा छोर के अंत पर पहुंच गई है और वहां ड्रिलिंग शुरू हो गई है। बड़कोट छोर पर काम आज से शुरू होगा"
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Vivek Srivastava, Commander 36 BRO says, "The machinery has reached the site at the Silkyara end and the drilling has started there...The work on Barkot end will begin today" pic.twitter.com/XvrVofrjlH
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse: सिलक्यारा पहुंचे करन महारा, ली रेस्क्यू की जानकारी
उत्तरकाशी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा सिलक्यारा पहुंचे। सिलक्यारा में उन्होंने 41 श्रमिकों को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू अभियान को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली।
Uttarakhand Tunnel Collapse: अगले 15 घंटे होंगे अहम: विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे
उत्तरकाशी। सिलक्यारा में राहत एवं बचाव कार्यों के निरीक्षण को पहुंचे भास्कर खुल्बे ने उम्मीद से भरे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले 15 घंटे अहम होंगे। इस कमेंट के निहितार्थ यह निकाले जा रहे हैं कि इस अवधि में श्रमिकों तक एस्केप टनल पहुंचाकर उन्हें सकुशल निकाल लिया जाएगा। फिलहाल ऑगर से 39 मीटर की ड्रिलिंग पूरी होने की बात कही जा रही है।
Uttarakhand Tunnel Collapse: पीएम मोदी ने ली रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी: सीएम धामी
उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की पीएम मोदी ने मामले पर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने आज फोन पर बात कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली।
Uttarakhand Tunnel Collapse: प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार और ओएसडी भास्कर खुल्बे पहुंचे
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने को चल रहे रेस्क्यू अभियान तेजी आई है। सुरंग में गतिविधियां भी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं चारधाम परियोजना के ओएसडी भास्कर खुल्बे भी पहुंच गए हैं। बस पर खुल्बे और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला सुरंग के अंदर खोज बचाओ अभियान का निरीक्षण के लिए गए हैं।
Uttarakhand Tunnel Collapse: एलएंडटी के सुरक्षा प्रमुख निगेल ने कहा कि जल्द ही मिलेगी सफलता
उत्तरकाशी। एलएंडटी के सुरक्षा प्रमुख निगेल ने कहा कि मौजूदा स्थिति यह है कि वे एक तरफ से ड्रिलिंग कर रहे हैं। यह बहुत अच्छा चल रहा है। उम्मीद है, वे सुरंग तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा लगता है कि जल्द ही हमें रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिलेगी। हम माइक्रो-टनलिंग में भी सहायता कर रहे हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue: Nigel, Head of Safety, L&T, says, "...The current situation is that they are drilling a way...This is going very well...Hopefully, they are going to break through... It looks like it is going to happen... For us, we are providing… pic.twitter.com/mJr1NXpdud
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse: जल्द ही आएगी रेस्क्यू की एक अच्छी खबर: इंजीनियर नाईजेल
उत्तरकाशी। आरवीएनएल की कंसलटेंसी एजेंसी के इंजीनियर नाईजेल ने कहा कि ऑगर मशीन से रेस्क्यू काम चल रहा है। इंजीनियरिंग समय लेती है। बिना हड़बड़ी किए तेजी से काम करना होता है। इसलिए जल्द ही रेस्क्यू की एक अच्छी खबर मिल जाएगी। पूरी टीम लगी हुई है औगर मशीन से ड्रिलिंग में कुछ रुकावट आती है तो अन्य विकल्पों पर भी तेजी से कम होगा।
Uttarakhand Tunnel Collapse: आज रात या कल सुबह बाहर आ सकते हैं मजदूर
उत्तरकाशी। चारधाम आलवेदर रोड की यमुनोत्री मार्ग पर बन रही सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के बाद 12 नवंबर की सुबह से फंसे 41 श्रमिकों को आज देर रात या कल सुबह तक निकाले जाने की उम्मीद जग गई है। श्रमिकों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। औगर मशीन से 800 एमएम व्यास के पाइपों को मलबे के भीतर से आर-पार भेजने का कार्य लगातार जारी है। बुधवार सुबह 10 बजे तक 34 मीटर पाइप जा चुका है, जबकि कुल 60 मीटर लंबा पाइप ड्रिल किया जाना है।
Uttarakhand Tunnel Collapse: घटनास्थल पर खड़ी कर दी गई है एंबुलेंस
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल ये अभियान आखिरी पड़ाव पर है। घटना स्थल पर एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं। जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Ambulances have been stationed at the incident site.
— ANI (@ANI) November 22, 2023
A part of the Silkyara tunnel collapsed in Uttarkashi on November 12 and 41 workers are stranded inside the tunnel pic.twitter.com/szwypMbpfX
Uttarakhand Tunnel Collapse: ओएनजीसी करेगी वर्टिकल ड्रिलिंग
उत्तरकाशी। बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि सिलक्यारा की ओर से 1.2 किलोमीटर सड़क बीआरओ ने 48 घंटे में तैयार की है। जबकि अब 4.5 किलोमीटर की सड़क बड़कोट की ओर से तैयार करने की तैयारी है। जिसके बाद ओएनजीसी वहां वर्टिकल ड्रिलिंग की तैयारी करेगी।
Uttarakhand Tunnel Collapse: पांच एजेंसियों ने संभाला है रेस्क्यू का जिम्मा
उत्तरकाशी। सिलक्यारा में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू में पांच एजेंसियां युद्ध स्तर पर जुटी है। ओएनजीसी, एसजेवीएनएल, आरवीएनएल, एनएचआईडीसीएल और टीएचडीसीएल पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपी गई हैं।
Uttarakhand Tunnel Collapse: पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली जानकारी
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव अभियान की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट कर दी जानकारी।
Uttarakhand Tunnel Collapse: 37 श्रमिक आ रहे ऊपर, ऐसे होगा रेस्क्यू
उत्तरकाशी। बीआरओ के अधिकारी सरोज मांझी ने कहा कि हम सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर जा रहे हैं। कुल 37 श्रमिक ऊपर जा रहे हैं। हमने सड़क निर्माण का अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है और मशीनें भी पहुंच गई हैं।
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | A BRO worker, Saroj Manjhi says "We are going up the hill for the construction of the road. A total of 37 workers are going up. We have achieved our target of road construction and machines have also reached..." pic.twitter.com/1N5VpKLi9b
— ANI (@ANI) November 22, 2023
Uttarakhand Tunnel Collapse: तैयारियां हुई पूरी, बुलाई गई एंबुलेंस
उत्तरकाशी। रेस्क्यू अभियान ने गति पकड़ ली है। प्रशासन भी अपनी अन्य तैयारी में जुट गया है। श्रमिकों को अस्पताल पहुंचाने के लिए पर्याप्त एंबुलेंस का भी इंतजाम किया जा रहा है। जिसके लिए टिहरी और अन्य जनपद से भी एंबुलेंस मंगाई गई है। उम्मीद है कि बुधवार की रात या बृहस्पतिवार की सुबह तक श्रमिकों का रेस्क्यू किया जा सकेगा।
Uttarakhand Tunnel Collapse: 32 मीटर तक डाली जा चुकी है पाइप
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा आलवेदर रोड के अंतर्गत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दीपावली के दिन यानि 12 नवंबर से निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के कार्य ने मंगलवार से रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को पूरे दिन से लेकर बुधवार सुबह आठ बजे तक श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए 800 एमएम व्यास के पाइप करीब 32 मीटर तक मलबे में डाले जा चुके हैं।