गांव में पहली बार गाड़ी देख खिले लोगों के चेहरे, विजयदशमी को करेंगे ये काम
उत्तरकाशी जिले के नौंगाव में पहली बार गाड़ी पहुंची तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विजयदशमी के दिन ग्रामीण विधिवत रूप से गांव तक गाड़ी पहुंचाएंगे।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 15 Oct 2018 03:09 PM (IST)
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: असी गंगा घाटी के नौगांव के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों भरा रहा है। सुदूरवर्ती इस गांव में पहली बार गाड़ी पहुंची तो लोगों की खुशी कई गुना बढ़ी। ग्रामीणों ने कहा कि विजयदशमी के दिन विधिवत रूप से गांव तक गाड़ी पहुंचने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
असी गंगा घाटी में संगम चट्टी से लेकर नौगांव तक में पीएमजीएसवाई की सड़क 2012 से स्वीकृत थी। सड़क का निर्माण बेहद ही धीमी गति से चल रहा था। इस कारण नौगांव के ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था। बीते वर्ष तक यह सड़क केवल गजोली तक पहुंच सकी। इस बार बीते शुक्रवार को सड़क गांव तक पहुंची। इसके बाद एक वाहन चालक गांव तक गाड़ी ले गया, जिसे देख कर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीण कृषक बलवीर सिंह ने बताया कि यह दशहरा नौगांव के लोगों के जीवन में एक नई खुशी जोड़ गया है। सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को संगम चट्टी तक पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों व बीमार लोगों को होती थी। पर अब सड़क बन चुकी है। ग्रामीणों को आवाजाही में इसका फायदा मिलेगा। साथ ही नौगांव में होने वाले अच्छी गुणवत्ता के आलू, राजमा व चौलाई को बाजार तक पहुंचाने में भी सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: आजादी के 70 साल बाद इस गांव में पहुंची बस, ग्रामीणों ने मनाया जश्न
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।