उत्तरकाशी शहर की बदरंग दीवारों को सुंदर बना रहे हैं ये युवा
सीमांतवर्ती जिले में स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम में जुड़े कलाकार विश्वनाथ नगरी में बदरंग दीवारों को खूबसूरत बनाने में जुटे हुए हैं।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 26 Nov 2018 08:48 PM (IST)
उत्तरकाशी, जेएनएन। सीमांतवर्ती जिले में स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम में जुड़े कलाकार विश्वनाथ नगरी में बदरंग दीवारों को खूबसूरत बनाने में जुटे हुए हैं। इस खूबसूरती का श्रेय कला के छह युवक-युवतियों को है, जो अपनी तूलिका से दीवारों पर लोक एवं आधुनिक कला की कुंजी को उकेर रहे हैं।
इन युवाओं के उत्साह को प्रशासन भी पंख फैलाने की उमंग दे रहा है। इन दिनों न युवाओं ने विश्वनाथ चौक के पास की बदरंग दीवारों को खूबसूरत बना रहे हैं। उत्तरकाशी के पीजी कालेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले इन छात्रों में शहर को सुंदर बनाने को लेकर जुनून है। अक्टूबर 2017 से इन छात्रों ने एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी से शहर की दीवारों को सजाने की अनुमति मांगी थी। जिस पर प्रशासन ने इन्हें अनुमति दी। इन युवाओं ने स्वच्छता, महिला उत्पीड़न का विरोध, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान, बाल उत्पीड़न के विरोध में कई पेंटिंग दीवारों पर उकेरी।
इन युवाओं में शामिल कला पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त ओडाडा गजा टिहरी निवासी उत्तम रावत ने बताया कि सभी युवाओं ने मिलकर पनघा आर्ट के नाम से एक संस्था बनाई है। जिसमें नागणी चिन्यालीसौड़ निवासी मुकुल बडोनी संस्थापक है। उनकी इस मुहिम से ज्ञानसू निवासी मोनिका भारती, चिन्यालीसौड़ निवासी लक्ष्मी प्रसाद, उत्तरकाशी निवासी रामवीर सिंह, प्रीति राज, हिमानी व शुभम जुड़े हुए हैं।
सभी युवाओं को उद्देश्य शहर सुंदर बनाने के साथ शहर के लोगों की मन की बात की बात को दीवारों में उकेरने की है, जिससे शहर की हर दीवार सुंदर एक संदेश दे। उत्तम रावत ने बताया कि अभी तक 35 से अधिक स्थानों पर उनकी टीम अपनी कला प्रदर्शनी के रंग बिखेर चुकी है। रंगों को उपलब्ध कराने में प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है।
मुकुल बडोनी कहते हैं कि अभी तक बनाए चित्रों में छाया से प्रकाश की ओर, प्रकाश से छाया की ओर तथा लोक कला के साथ आधुनिक कला को भी जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सुनने में असमर्थ रुचा ने पेंटिंग कर सजाई शहर की दीवारें, लोगों ने सराहायह भी पढ़ें: यहां इस तरह से स्वच्छ भारत की मुहिम को गति दे रहे स्वच्छता के प्रहरी
यह भी पढ़ें: स्वच्छता पखवाड़े के तहत दून में भी आयोजित किए गए स्वच्छता कार्यक्रम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।