Move to Jagran APP

Bollywood News: Breast Cancer के बाद Hina Khan का Bald Look, Video हुई Viral

By JagranWed, 31 Jul, 2024, 11:51 am IST

TV और Bollywood Actress Hina Khan के लिए ये वक्त बेहद कठिन साबित हो रहा है। Actress पिछले कुछ वक्त से Breast Cancer जैसी जानलेवा बीमारी से गुजर रही हैं। June महीने के आखिर में उन्होंने social media पर एक post share करते हुए बताया था कि वह Breast Cancer की 3rd stage पर है और इसका इलाज करवा रही हैं। इस खबर के बाद Hina Khan के fans और उनका परिवार उनके लिए दुआ कर रहा हैं। इतना ही नहीं अभिनेत्री भी अपने फैंस को अपना लगातार update देती नजर आ रही है।