Heeramandi lyricist A M Turaz - किस बेवकूफ आदमी को चुन लिया....?
Bollywood के मशहूर गीतकार A M Turaz ने Dainik Jagran के साथ ख़ास बातचीत के दौरान actors और lyricist को दिए जाने वाली fees के difference के बारे में बताया। साथ ही उनका कहना है कि गीतकारों को उनके काम का बराबर श्रेय नहीं मिल पाता है। Sanjay Leela Bhansali की web series 'Heeramandi'' के गाने भी तुराज ने लिखे हैं। उन्होंने अपने और संजय लीला भंसाली के रिश्तों के बारे में भी बताया.