Chenab Rail Bridge: भारत में बना दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge,वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
Chenab Rail Bridge: दुनिया के सबसे ऊंचे आर्क ब्रिज (Chenab Rail Bridge) पर पहली बार Train चली है। ये Bridge चिनाब नदी के ऊपर बना है जो Reasi Rail line को संगलदान से जोड़ता है। बीते रविवार इस रूट पर Electric Engine दौड़ाया गया था। अगले चार से पांच महीनों में रियासी से संगलदान के बीच रेल सफर शुरू होने की संभावना भी है।
भारतीय रेल ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल-चिनाब रेल ब्रिज पर ट्रेन के परिचालन का सफल ट्रायल किया है। ये पुल रामबन जिले के संगलदान और रियासी के बीच बनाया गया है।
इस लाइन पर रेल सेवाएं जल्द ही शुरू होंगी।