China Mysterious Virus Outbreak: चीन की बीमारी को लेकर भारत में अलर्ट, कैसी है तैयारी?
China Mysterious Virus Outbreak: चीन में एक रहस्यमय वायरस के प्रकोप की खबर ने लोगों को हिला दिया। इस वायरस ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया। इससे भारत ने अलर्ट मोड में आने का ऐलान किया, लेकिन स्वास्थ्य सुविधाएं पहले की तरह बहाल हुईं। यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, बीमारी का फैलने का खतरा कम है, परंतु स्वास्थ्य मंत्रालय नज़र बनाए हुए हैं। भारत ने सभी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने चीन में फैल रहे निमोनिया की स्थिति पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। इस बीच, बच्चों और किशोरों को लेकर सतर्कता और जांच की सलाह दी गई हैं।