Cyclone Remal Update: Northeast India में रेमल का कहर,कई राज्यों में चक्रवात रेमल ने मचाई भारी तबाही
चक्रवात रेमल के कारण पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्य प्रभावित हुए हैं। चार राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई है। इससे पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्यों में सड़क और रेल संपर्क भी प्रभावित हुआ है। मिजोरम में 29 लोग मारे गए, जिनमें से 25 की मौत आइजोल जिले में खदान ढहने से हुई, जबकि नगालैंड में चार, असम में तीन और मेघालय में दो लोगों की मौत हुई है।