Healthcare System in India: भारत में स्वास्थ्य सेवा के लिए चुनौतियाँ
Healthcare System in India: तो आपने यह कहावत सुनी ही होगी कि 'Prevention is better than cure’ इसका मतलब है कि हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए। सेहत के मामले में भी यही है क्योंकि सतर्क रहने से हम बीमारियों से बच सकते हैं और हमें डॉक्टर की दवाओं पर ज्यादा निर्भरता नहीं होगी। जब बात प्रिवेंटिव केयर की आती है, तो कुछ लोगों को लगता है कि इससे जेब पर बोझ बढ़ सकता है, लेकिन यह सच नहीं है। प्रिवेंटिव केयर पर पैसे खर्च करने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है और हमारी देखभाल में खर्च कम हो जाता है।