Jharkhand Train Accident: कैसे हुआ जामताड़ा ट्रेन हादसा, यात्रियों ने बताई आंखों देखी
Jharkhand Train Accident: मैट्रिक की परीक्षा देकर बेंगलुरु घूमने जा रहे झाझा के धपरी (छापा) निवासी 15 वर्षीय सिकंदर कुमार की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना के बाद पूरा गांव गम में डूब गया है। बेंगलुरु में सिकंदर के बहनोई मजदूरी करते हैं। उन्होंने सिकंदर को वहां घूमने बुलाया था। बुधवार को झाझा-हावड़ा रेलखंड पर अंग एक्सप्रेस में कलझारिया गांव के पास आग लगने की अफवाह फैली। सिकंदर बोगी से कूदकर अप लाइन में खड़ा हो गया था। इसी दौरान मेमू ट्रेन के गुजरने से सिकंदर की मौत हो गई। सिकंदर के साथ सोनो थाना क्षेत्र के कुआवांग गांव के लीलो यादव एवं रंजीत कुमार थे। ये दोनों सुरक्षित हैं।