Move to Jagran APP

Puri Rath Yatra 2024: Drone से देखें पुरी में Bhagwan Jagannath की अलौकिक रथयात्रा

By JagranMon, 8 Jul, 2024, 07:32 am IST

Puri Rath Yatra 2024: सनातन धर्म में जगन्नाथ रथ यात्रा का बहुत ही खास महत्व है. मान्यताओं के अनुसार रथयात्रा निकालकर भगवान जगन्नाथ को प्रसिद्ध गुंडिचा माता मंदिर पहुंचाया जाता हैं, जहां भगवान 7 दिनों तक आराम करते हैं. इस दौरान गुंडिचा माता मंदिर में खास तैयारी होती है. इसके बाद भगवान जगन्नाथ की वापसी की यात्रा शुरु होती है. इस साल 53 साल बाद पुरी की रथयात्रा दो दिनों की है. यात्रा का पहला दिन सूर्यास्त के साथ रविवार 7 जुलाई को पूरा हो गया. जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ रुक गए. इसके बाद सोमवार 8 जुलाई की सुबह पुजा के बाद रथयात्रा फिर शुरू हुई.