क्या है Wagner Army जिसे बनाने में Vladimir Putin ने मदद की उसी ने की तख्तापलट की कोशिश
रूस यूक्रेन युद्ध अभी खत्म भी नहीं हुआ कि रूस में एक नए तरह के हालात बन गए. दरअसल यहां कि प्राइवेट आर्मी वैगनर ने ही पुतिन सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया जिसके बाद पुतिन खुद सामने आए और गद्दारों से सख्ती से निपटने की बात कही. 90 के दशक में व्लादिमीर पुतिन खूफिया एजेंसी छोड़कर राजनीति में आए थे. सबसे पहले वे एक मेयर के राजनीतिक सलाहकार बने और फिर तेजी के साथ सियासत की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. इधर दूसरी तरफ जेल से छूटकर आया एक कैदी जो हॉट डॉग का ठेला लगाता था नाम था येवगेनी प्रिगोझिन. क्या पूरा मामला समझते हैं. नमस्कार मैं हूं सिद्धार्थ और आप देख रहे हैं जागरण डॉट कॉम और आज बात करेंगे व्लादिमीर पुतिन और उनके दोस्त से दुश्मन बने येवगेनी प्रिगोझिन की