Weather Update: Uttarakhand में समय से पहले पहुंचेगा Monsoon! सामान्य से अधिक होगी बारिश
Monsoon 2024: इस बार समय से पहले मानसून पहुंचने के आसार अभी से नजर आने लगे हैं। ला नीना के चलते मानसून की बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जून में प्री मानसून शावर बरसने शुरू हो जाएंगे। मौसम विभाग के राज्य निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि अल नीनो के प्रभाव के चलते शीतकालीन बारिश पर बुरा असर पड़ा है और सामान्य से बहुत कम पानी बरस पाया।