World Financial Planning Day: Private Banks नहीं भारतीयों को Government Banks पर ज्यादा भरोसा
World Financial Planning Day: यह तारीख हमें याद दिलाती है कि वित्तीय रूप से स्वतंत्र रहने के लिए हम सभी को समय रहते फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए. वैसे भी कोरोना महामारी के बाद हर किसी को सही फाइनेंशियल प्लानिंग का महत्व समझ में आ गया. उसके बाद फाइनेंशियल प्लानिंग करने वाले तेजी से बढ़े भी हैं. अब सवाल उठता है कि देश में तेज़ी से प्राइवेट बैंकों के आने के बाद भी लोगों का भरोसा सरकारी बैंकों पर ही है.