Move to Jagran APP

US Election 2024: Kamala Harris के आने से अमेरिका में बदली चुनावी हवा, Donald Trump ने दी चुनौती

By JagranThu, 25 Jul, 2024, 09:27 am IST

US Election 2024: अमेरिका में चुनावी हवा बदल रही है। नाम प्रस्तावित होने के महज तीन दिनों के अंदर डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस रिपब्लिकन पार्टी के मजबूत प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर देती दिखाई दे रही हैं। ताजा सर्वे में मतदाताओं का 44 प्रतिशत समर्थन प्राप्त कर वह ट्रंप पर दो प्रतिशत से भारी पड़़ी हैं। बुधवार को हैरिस ने अपनी पहली चुनावी सभा में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमला बोलते हुए व्यक्तित्व की खामियों पर उन्हें घेरा। 17 मिनट के भाषण में हैरिस ने उदारवादी नीतियों को प्राथमिकता देने की बात कही। कहा, वह राष्ट्रपति बनती हैं तो गर्भपात को महिलाओं के लिए सुलभ बनाएंगी, श्रमिकों के यूनियन में शामिल होने की प्रक्रिया आसान करेंगी और बंदूक नीति में बदलाव करेंगी।