अमेरिकन महिला पर छाया 'डॉली चायवाला' बनने का खुमार, इस हरकत पर हैरान हुए यूजर्स
सोशल मीडिया पर एक अमेरिकन महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जेसिका नामक महिला भारतीय डॉली चायवाला से प्रेरित होकर अपने किचन में चाय बनाने की कोशिश में है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट की बारिश की है। इस महिला के अंदाज को लोग खूब पंसद कर रहे हैं।
American Women Viral Video, नई दिल्ली: 'डॉली चायवाला' न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में मशहूर हो चले हैं। डॉली चायवाले की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला भारतीय 'डॉली चायवाला' की नकल करते दिख रही है। वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो एक अमेरिकन महिला का है। महिला ने भारतीय डॉली चायवाले की नकल करने की कोशिश की है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @the_vernekar_family नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में जेसिका नामक एक खुशमिजाज महिला चाय और समोसे के साथ नजर आ रही है और खुशी से आवाज लगाती दिखाई दे रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में आप देख पाएंगे महिला "चाय, चाय, समोसे-समोसे, भज्जी-भज्जी, चटनी-चटनी।" जैसे शब्दों को बोलते हुए दिख रही है। उसकी इस हरकत को देखकर उसके पति थोड़ा नाराज होते हैं, बावजूद इसके महिला अपनी ये हरकत जारी रखती है। इतना ही नहीं इस महिला ने अपने किचन में चाय बनाने की कोशिश भी की है। ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, विशेषकर ये वीडियो भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।डॉली चायवाला बनना है क्या?
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला की हरकत से परेशान होकर उसके पति ने पूछा कि क्या उसे मशहूर "डॉली चायवाला" बनना है। इस पर महिला ने जवाब दिया कि वो खुद को "जेसिका चायवाला" मानती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने चाय बनाने के स्टाइल और रेसिपी के बारे में भी बताया है। जिसमें वे मलाईदार मलाई और मसाले का जिक्र करती हैं।
क्या बोले इंस्टाग्राम यूजर्स?
इस महिला के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है। @the_vernekar_family नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्शन "डॉली अमेरिकन चायवाला" दिया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर जमकर कमेंट किया है। भारतीय परंपरागत पेय यानी चाय को अपनाने के लिए जेसिका की जमकर यूजर्स ने तारीफ की है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "सबसे प्यारी चायवाली, आपकी चाय कमाल की होगी!" वहीं, एक यूजर ने लिखा कि आप भारतीय संस्कृति को इतनी सहजता से कैसे अपनाती हैं।
गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब विदेश में भारतीय खाना बनाने का कोई वीडियो वायरल हुआ हो। आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ थे, जिसमें एक जर्मन महिला लड्डू के लिए बूंदी बनाने की कोशिश में लगी थी। इस वीडियो ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था। उसने इस वीडियो में बताया था कि कैसे बाहर खाना पकाने से उसे भारत से जुड़ाव का एक अनूठा एहसास हुआ। जर्मन महिला ने अपने वीडियो में कहा था,"बाहर खाना बनाना एक बिल्कुल अलग आराम और एहसास देता है। यह मुझे वापस भारत ले गया।"
यह भी पढ़ें: 'वीडियो ने बना दिया मेरा दिन', डिलीवरी ब्वॉय के जज्बे को लोगों ने किया सलाम; Video हुआ वायरल