Move to Jagran APP

Miss kolkata Pics: 'शर्म करो, यहां अश्लीलता न फैलाओ', दुर्गा पूजा में कोलकाता की मॉडल्स के कपड़े देख भड़के लोग

Kolkata models in Durga Puja कोलकाता की मॉडल्स के दुर्गा पूजा समारोह में कपड़े देख कई लोग भड़क गए हैं। दोनों मॉडल्स की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। मिस कोलकाता का खिताब जीतने का दावा करने वाली ये मॉडल्स पंडाल में ऐसे कपड़े पहनकर आईं जिससे उन्हें लोगों की नाराजगी सहनी पड़ी।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 12 Oct 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
Kolkata models in Durga Puja कोलकाता की मॉडल्स पर भड़के लोग।
जेएनएन, कोलकाता। Kolkata models in Durga Puja पश्चिम बंगाल में धूमधाम में दुर्गा पूजा की जाती है। इस अवसर पर कोलकाता में कई पंडाल सजाए जाते हैं। ऐसे ही एक पंडाल में पश्चिम बंगाल की दो मॉडल्स की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया। मिस कोलकाता का खिताब जीतने का दावा करने वाली ये मॉडल्स पंडाल में ऐसे कपड़े पहनकर आईं जिससे उन्हें लोगों की नाराजगी सहनी पड़ी।

फोटो पर भड़के लोग

दरअसल, हेमोश्री भद्रा और सन्नति मित्रा नाम की इन मॉडल्स ने खुला क्रॉप टॉप (काफी छोटे कपड़े) पहन रखा था और वो देवी मां की तस्वीर के आगे खड़े होकर अलग-अलग पोज देती दिख रही थीं। अपनी एक और दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की गई इन तस्वीरों को लोगों ने धार्मिक उत्सव के लिए अनुचित माना।

दोनों ऑनलाइन आकर्षक और कामुक सामग्री अपलोड करने के लिए जानी जाती हैं। दोनों की इन फोटो को देखकर इस बार कई लोग भड़क गए और इसे अश्लील बताया।

क्रॉप टॉप और ब्रालेट पहनकर खिंचवाई फोटो

भद्रा और मित्रा ने क्रॉप टॉप, अश्लील ब्रालेट और डीप थाई कट गाउन पहना था। इंस्टाग्राम पर डाली गई इस फोटों पर लोगों ने पहनावे पर सवाल उठाए और इसे धार्मिक उत्सव के लिए आपत्तिजनक बताया।

तस्वीर को ऑनलाइन शेयर करते हुए मॉडल्स ने लिखा, "यह बहुत विद्रोही था, हमने कभी नहीं सोचा था कि यह संभव है, एक लड़की होने के नाते हम हमेशा जानते थे कि हमारा शरीर "बुरा" है, लेकिन जीवन ऐसा ही है यह नए उदाहरण और अनुभव देता है।" 

लोगों ने किया ट्रोल

लोगों ने मिस कोलकाता की काफी आलोचना की। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "पूजा मंडप पर इस तरह की अश्लीलता बंद करो। यह शर्मनाक है। अन्य लोगों ने पंडाल में मां की मूर्ति के आगे जूते पहनकर आने पर फटकार लगाई। लोगों ने पंडाल में मॉडलों के 'आपत्तिजनक' कपड़ों पर तो सवाल उठाए ही और ये भी कहा कि मंदिरों में हमेशा अपना सिर ढक कर रखना चाहिए।''