Paris Olympics में सेटबैक, लेकिन इंटरनेट पर विनेश फोगाट को मिला खूब प्यार; क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
Vinesh Phogat भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के चलते उनके साथ पूरा देश दुखी है। विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते फाइनल मैच से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। विनेश जैसे ही फाइनल पहुंची उसे अगले ही दिन अयोग्य करार कर दिया गया। विनेश का वजन ज्यादा पाने के चलते उसे बाहर किया गया लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स से विनेश को खूब प्यार मिला।
जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के बाद रेसलर विनेश फोगाट के साथ पूरा देश दुखी है। विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन के चलते फाइनल मैच से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
100 ग्राम ज्यादा वजन होने पर अयोग्य करार
विनेश वैसे तो 53 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी में अपनी फाइट लड़ती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना वजन कम कर 50 किलो वजन कैटेगरी में मुकाबला लड़ा। हालांकि, विनेश वजन मापने के बाद दो मैच खेली और जीतीं। विनेश फाइनल तक पहुंच गईं, जिससे पूरे देश को कम से कम रजत पदक जीतने की आस लग गई।
इसके बाद अगले ही दिन विनेश को अयोग्य करार कर दिया गया। विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था, जिसके चलते ये कदम उठाया गया।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
विनेश के बाहर होने की सूचना मिलते ही पीएम मोदी समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विनेश के लिए खास मैसेज लिखे। पीएम ने कहा कि, विनेश आप चैंपियनों की चैंपियन हों। आप पर पूरे देश को गर्व है।
Sometimes 100 grams is so heavy that it weigh downs your Olympic dreams.
— Sagar (@sagarcasm) August 7, 2024
The tiniest weights can cause the biggest heartbreaks.#VineshPhogat pic.twitter.com/76cjvHhl5T
सोशल मीडिया यूजर्स से मिला प्यार
सोशल मीडिया से भी विनेश को खूब प्यार मिला। एक यूजर ने कहा कि आपका अतिरिक्त 100 ग्राम उस अजय पदक के चलते है, जिसे आप काफी देर से पहन रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि कभी कभार 100 ग्राम वजन ही आपके सपनों को तोड़ देता है।the extra 100g is from that invincible medal she has been wearing all this time
— vishal dayama (@VishalDayama) August 7, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा विनेश आप चाहे हार गई हों, लेकिन हमारे दिल में हमेशा जीती हुई मानी जाओगी।