Move to Jagran APP

Viral Video: सब्जी बेच रही आंटी ने स्वैग से किया सबको हैरान, पेमेंट के लिए यूनिक स्टाइल में दिखाया QR Code

सोशल मीडिया पर हमेशा कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर यूजर्स की हंसी नहीं रुकती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी को बड़े ही स्वैग स्टाइल में पेमेंट के लिए क्यूआर कोड दिखाते हुए देखा जा रहा है। यह वीडियो केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी शेयर किया है।

By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 01 Sep 2023 05:54 PM (IST)
Hero Image
स्वैग स्टाइल में पेमेंट करती दिखीं महिला
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इस समय भारत काफी डिजिटल हो चुका है, चाहे 10 रुपये का ट्रांजेक्शन करना हो या फिर एक लाख रुपये का, आजकल आसानी से एक टैप पर ट्रांजेक्शन हो जाता है।

बड़े शॉपिंग मॉल से लेकर छोटे फुटकर व्यापारी भी इन दिनों हर कोई आसानी से क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करवा लेते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया है। इस वीडियो में एक छोटे फुटकर व्यापारी के ऑनलाइन पेमेंट के स्टाइल को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।

केंद्रीय मंत्री ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और Paytm के फाउंडर ने भी शेयर किया है। इस पोस्ट में एक महिला सड़क किनारे सब्जी बेच रही हैं। तभी एक शख्स उनसे सब्जी के पैसे देने के लिए क्यूआर कोड मांग रहा है।

तभी अचानक सब्जी बेचने वाली महिला दूसरे व्यक्ति को अपने तराजू से सब्जी निकाल कर देती है और तुरंत अपने तराजू को पलट कर उन्हें क्यूआर कोड दिखा देती है। जिस स्टाइल में उस महिला ने तराजू पलट कर अपना क्यूआर कोड दिखाया, उसने सभी यूजर्स को हैरान कर दिया है।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को अब तक कई हजार लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस वीडियो पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा, "आंटी का स्वैग ही अलग है।" वहीं, दूसरे ने लिखा, "ये हैं भारत की नारी", एक अन्य यूजर ने लिखा, "मौसी तो मौसी हैं, कैश लेना चाहती होंगी। इसलिए QR कोड इस तरह छुपा के रखा है।"

वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीजिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने लिखा, "अब देश के किसी भी कोने में चले जाओ, अधिकतर जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट होता है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "कुछ लोग जानकारी के अभाव में ऑनलाइन पैसे लेने से मना करते हैं लेकिन उनके पास भी QR कोड होता ही है।"