Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान गिरी महिला, RPF की महिला कांस्टेबल ने सूझबूझ से बचाई जान
जैसलमेर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला ट्रेन से गिर गई। तभी मौके पर मौजूद रेल सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल सुमन ने वापस प्लेटफॉर्म पर खींचकर उसकी जान बचाई। फोटो- RPF_INDIA ।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 06 May 2023 05:17 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जैसलमेर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला ट्रेन से गिर गई। तभी मौके पर मौजूद आरपीएफ पुलिस तुरंत हरकत में आई और उस महिला को अपनी जान जोखिम में डाल कर बचा लिया। आरपीएफ इंडिया ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कैसे एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है।
महिला कांस्टेबल की सूझबूझ से बची जान
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला जैसलमेर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान महिला का संतुलन बिगड़ने से वह अचानक गिर गई। महिला प्लेटफार्म और चलती ट्रेन के बीच फंसने ही वाली थी कि वहां मौजूद रेल सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल सुमन ने अपनी सूझबूझ से महिला यात्री की जान बचा ली। सुमन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही महिला को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। इस दौरान दोनों प्लेटफार्म पर गिर गई।
आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जैसलमेर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरी एक महिला यात्री को रेल सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल सुमन ने वापस प्लेटफॉर्म पर खींचकर उसकी जान बचाई।#मिशन_जीवनरक्षा pic.twitter.com/Bk9Jq13Bpc
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) May 6, 2023