'बेबी रेनडियर' वेब सीरीज को लेकर फंसा नेटफ्लिक्स, स्कॉटिश महिला ने लगाए गंभीर आरोप; मांगा 1420 करोड़ रुपये का हर्जाना
एक स्कॉटिश महिला ने नेटफ्लिक्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने एक वेब सीरीज के द्वारा उसकी जिंदगी को दिखाया है। इसको लेकर महिला फियोना हार्वे ने कैलिफोर्निया संघीय अदालत में शिकायत दर्ज की है और उसने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से 170 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये में देखा जाए तो 1420 करोड़ रुपयों के हर्जाने मांग की है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक स्कॉटिश महिला ने नेटफ्लिक्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने एक वेब सीरीज के द्वारा उसकी जिंदगी को दिखाया है। इसको लेकर महिला फियोना हार्वे ने कैलिफोर्निया संघीय अदालत में शिकायत दर्ज की है और उसने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से 170 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रुपये में देखा जाए तो 1420 करोड़ रुपयों के हर्जाने मांग की है।
महिला ने किया यह दावा
उसने अपनी शिकायत में दावा किया है कि सीरीज में मार्था का किरदार जिसे जेसिका गनिंग ने निभाया है वह किरदार उस उसके जीवन पर आधारित है। उसने आरोप लगाया कि हिट शो "बेबी रेनडियर" में उसे बदनाम किया गया और शो के रिलीज करने से पहले कॉमेडियन रिचर्ड गैड द्वारा बताई गई कहानी को सत्यापित करने का कोई प्रयास नहीं किया।
यह शो कुछ ही दिनों में काफी हिट हो गया है
"बेबी रेनडियर" शो, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर अप्रैल में बड़ी संख्या में वैश्विक दर्शकों के साथ किया गया था। 'बेबी रेनडियर' में रिचर्ड गैड ने खुद का ही एक काल्पनिक किरदार निभाया है, जिसका नाम डोनी डन होता है। इसमें गैड के मार्था स्कॉट नाम की एक महिला द्वारा पीछा किए जाने के अनुभव को दर्शाया गया है। यह शो कुछ ही दिनों में काफी हिट हो गया है।स्कॉटिश महिला फियोना हार्वे ने मुकदमे में नेटफ्लिक्स पर मानहानि और लापरवाही का आरोप लगाया है। अपने मुकदमे में, हार्वे ने नेटफ्लिक्स और गैड पर बोलने का आरोप लगाया है जिससे उसकी प्रतिष्ठा नष्ट हो गई।