Viral Video: सावधान! पिज्जा में मिला रेंगता हुआ कीड़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें व्यक्ति कीड़े वाला पिज्जा दिखा रहा था। शख्स ने बताया कि उसने एक पिज्जा ऑर्डर किया था चिंताजनक बात यह थी कि उस व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने पिज्जा का एक बाइट खा भी लिया था जिसके बाद उनकी कीड़े पर नजर पड़ी। हालांकि घटना की सही तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं की जा सकी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप पिज्जा प्रेमी हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि पिज्जा में एक जिंदा कीड़ा मिला। मामला मध्य प्रदेश का जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी आपबीती वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की।
वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें व्यक्ति कीड़े वाला पिज्जा दिखा रहा था। शख्स ने बताया कि उसने एक पिज्जा ऑर्डर किया था, इससे भी अधिक घृणित और चिंताजनक बात यह थी कि उस व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने पिज्जा का एक बाइट खा भी लिया था, जिसके बाद उनकी कीड़े पर नजर पड़ी। हालांकि घटना की सही तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं की जा सकी।
वहीं, वीडियो में युवक काफी गुस्से में दिख रहा है और बोल रहा है कि पिज्जा के अंदर तो कीड़ा रेंग रहा है। आगे युवक ने बताया कि पिज्जा का खाने का मन था इसलिए वह पिज्जा दुकान से खरीदकर लाया था, लेकिन जैसे ही पिज्जा में रेंगते कीड़े पर उसकी नजर पड़ी तो वह हैरान रह गया। इसके बाद वह गुस्से में तुरंत पिज्जा शॉप पर पहुंचा और उसकी शिकायत की।
Bro Ordered a Pizza and Found out insect's inside it, MP pic.twitter.com/8RQokZydru
— Khushbu_journo (@Khushi75758998) November 8, 2024
दुकान मालिक भी हुआ हैरान
दुकान मालिक के पास जाकर जब युवक ने अपनी शिकायत की तो वह भी हैरान था। इसके बाद दुकानदार ने अपनी गलती मानी और दावा किया कि मौसम में बदलाव की वजह से पिज्जा में कीड़ा आ गया होगा जिस पर ध्यान देना चाहिए था।
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे अपनी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने कहा कि स्थानीय पिज्जा ज्यादातर इसी घटिया स्वच्छता के साथ बनाए जाते हैं...इसलिए मैं इन स्थानीय दुकानों से कभी ऑर्डर नहीं करता। इस तरह की घटनाएं आजकल बढ़ रही हैं। हम किस पर भरोसा कर सकते हैं? ऐसा लगता है कि हर चीज़ में कुछ गड़बड़ है?एक और यूजर ने कहा कि यह भयानक है। उसे पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए और वह मुआवजा मांग सकता है, मुझे लगता है कि एक लाख एक अच्छी रकम होगी।
एक तीसरे व्यक्ति ने कहा कि ओह! ऐसा लगता है कि ये मामले हाल ही में ज्यादा हो रहे हैं। रेस्तरां को वास्तव में अपने स्वच्छता मानकों को बढ़ाने की जरूरत है। एक चौथे व्यक्ति ने कहा कि कभी थूक की वीडियो वायरल होती है तो अब कीड़े की हो रही है। किस पर भरोसा करें।