Move to Jagran APP

Anand Mahindra ने शेयर किया AI का मजेदार वीडियो, रोबोट ने बाथरूम को चमकाया; यूजर्स बोले- हमें भी चाहिए ये रोबो...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो में एक AI क्लीनिंग रोबोट नजर आ रहा है। वह खुद बाथरूम का दरवाजा खोलकर अंदर जाता है और ब्रश-केमिकल से कमोड साफ कर रहा है। इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। इस वीडियो को अब तक 452.9K लोगों ने देखा है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

By Jagran News Edited By: Shalini Kumari Updated: Sat, 20 Jan 2024 09:41 AM (IST)
Hero Image
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक और कारनामा
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ दुनिया दिन-ब-दिन तेजी से बदल रही है। मोबाइल फोन से लेकर आपके घर के छोटे-से-बड़े मशीन हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अपनी पकड़ और पावर मजबूत कर चुका है।

इसी बीच, AI का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के टायकुन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें AI रोबोट बाथरूम को चमकाता नजर आ रहा है।

AI क्लीनिंग रोबोट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो में एक AI क्लीनिंग रोबोट नजर आ रहा है। वह खुद गलियारे में आ रहा है और जो अपने आप बाथरूम का दरवाजा खोलकर अंदर जाता दिखा। इसके बाद AI क्लीनिंग रोबोट ब्रश और केमिकल के साथ कमोड साफ करता दिखा।

इसके बाद वह वह पानी से बाथरूम का फर्श साफ कर रहा है और फिर वाइपर से उसे साफ कर रहा है। कुछ ही देर में बाथरूम साफ कर के क्लीनिंग रोबोट सावधानी से गेट खोलकर बाहर निकल गया और दूसरा बाथरूम साफ करने चला गया।

यह भी पढ़ें: चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास लोकेशन मार्कर का काम करेगा चंद्रयान-3 का लैंडर, वर्तमान और भविष्य के मिशनों को होगा लाभ

आनंद महिंद्रा ने जाहिर की इच्छा

इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "सोमैटिक द्वारा बनाया गया एक रोबोट जेनिटर; जो अकेले ही बाथरूम साफ करता है? यकीनन ही यह चौंकाने वाला है! ऑटोमेकर के रूप में, हम अपनी फैक्ट्री में कई तरह के रोबोट्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि यह एप्लिकेशन से कई गुना ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमें इसकी जरूरत है, वो भी अभी।"

इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। इस वीडियो को अब तक 452.9K लोगों ने देखा है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

यह भी पढ़ें: 26 January 2024: गणतंत्र दिवस परेड में आधी आबादी की पूरी भागीदारी का दिखेगा रंग, रश्मि ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी