Chocolate Viral Video: चॉकलेट का रैपर खोलते ही दिखा रेंगता हुआ कीड़ा, शख्स ने शेयर किया वीडियो; कंपनी ने दिया जवाब
चॉकलेट खाना बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोगों तक को काफी पसंद होता है। वीडियो देख जो लोग ज्यादा चॉकलेट खाते हों वो शायद खाना छोड़ दें। दरअसल एक शख्स ने एक मेट्रो स्टेशन से कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदी थी जिसका रैपर खोलते ही उसमें रेंगता हुआ कीड़ा नजर आ गया। इसके बाद उस शख्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चॉकलेट आज के समय में बच्चों से लेकर बड़े तक सबकी पसंद बन चुकी है। लगभग हर किसी को कैडबरी चॉकलेट्स पसंद आते हैं। साथ ही, यह महीना प्यार का महीना है, जिसमें कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट्स, बुके और चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।
इसी बीच, चॉकलेट प्रेमियों के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, वैलेंटाइन वीक में हैदराबाद के एक शख्स के साथ चॉकलेट को लेकर एक कांड हो गया है।
चॉकलेट का वीडियो हुआ वायरल
हैदराबाद में रॉबिन जैचियस नाम के एक शख्स ने एक दुकान से कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदी। इसके बाद जैसे ही वह चॉकलेट का रैपर हटाता है, उसे रेंगता हुआ कीड़ा नजर आ जाता है। इसके बाद शख्स ने तुरंत उसका वीडियो बनाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर कर दिया।Found a worm crawling in Cadbury chocolate purchased at Ratnadeep Metro Ameerpet today..
— Robin Zaccheus (@RobinZaccheus) February 9, 2024
Is there a quality check for these near to expiry products? Who is responsible for public health hazards? @DairyMilkIn @ltmhyd @Ratnadeepretail @GHMCOnline @CommissionrGHMC pic.twitter.com/7piYCPixOx
इसके साथ ही, उसने दुकान से मिले बिल की फोटो भी शेयर की, जहां से उसने डेयरी मिल्क चॉकलेट को खरीदा था। शख्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "आज रत्नदीप मेट्रो अमीरपेट में खरीदी गई कैडबरी चॉकलेट में एक कीड़ा रेंगते हुए मिला। क्या इन उत्पादों की गुणवत्ता की जांच होती है? सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों के लिए कौन जिम्मेदार है?"
लोगों ने की शिकायत दर्ज कराने की मांग
रॉबिन जैचियस ने 9 फरवरी को सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। कई यूजर्स ने कैडबरी पर मुकदमा करने को कहा है। एक यूजर ने लिखा, "उन पर मुकदमा करो और मुआवजे का दावा करो।" दूसरे ने लिखा, "कैडबरी टीम से शिकायत करो, सैंपल लेने और जांच करने आएंगे।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "किसी अच्छे वकील से सलाह लें और उचित अदालत में मामला दायर करें, आपको अधिक मुआवजा मिल सकता है। घरेलू और अन्य देशों में कंपनी के समान मामले के मुआवजे की तुलना करें।"यह भी पढ़ें: VIDEO: यात्रियों से भरी ट्रेन में युवती ने भोजपुरी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, आप भी देखकर कहेंगे- वाह मजा आ गया!