Move to Jagran APP

'जीने के लिए अब कुछ नहीं बचा', गुजरात की बाढ़ में एक शख्स की डूब गई ऑडी समेत तीन कारें; सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने वडोदरा जैसे कई शहरों में काफी परेशानी खड़ी कर दी है। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। वहीं एक शख्स की 50 लाख की ऑडी समेत तीन कारें पानी में डूब गईं। जिसका उसने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है कि उसके पास जीने के लिए अब कुछ नहीं बचा...

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 29 Aug 2024 10:47 PM (IST)
Hero Image
गुजरात की बाढ़ में एक शख्स की डूब गई ऑडी समेत तीन कारें
 डिजिटल डेस्क. नई दिल्ली। हर साल, हम देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ और जलभराव की खबरें सुनते हैं। ऐसी ही खबरें अब गुजरात से आ रही हैं, जहां भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है और इसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, बारिश के कारण निवासियों को गंभीर असुविधा हुई है और कई महंगे वाहन और संपत्ति क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर दर्द किया बयां

ना जाने कितने ही लोगों की मेहनत की कमाई इस बाढ़ ने लील ली है। इस बीच वडोदरा के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द साझा किया है, जिसमें उसने बताया कि उसकी कई महंगी गाड़ियां बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गईं और शायद वह उनको कभी चला पाएगा।

सोशल मीडिया पर एक शख्स ने अपनी ऑडी, फोर्ड इकोस्पोर्ट और मारुति सियाज कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अब जीने के लिए कुछ नहीं बचा है। बता दें डूबने वाली कारों में एक 50 लाख से ज्यादा मूल्य की ऑडी भी है।

कार मालिक ने अपनी पोस्ट में लिखी यह बात

अपनी कारों को पानी से भरा हुआ देखने के बाद, मालिक ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया कि उसके पास अब जीने के लिए कुछ नहीं है। यह बेहद दुखद दृश्य है क्योंकि तस्वीरों में दिख रही कारें सस्ती नहीं हैं। पानी इन कारों के केबिनों में घुस गया है। अगर पानी कार के अंदर चला जाए तो इंजन सहित कार के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। हालाँकि इन कारों की मरम्मत की जा सकती है, लेकिन इनके पहले जितने अच्छे होने की संभावना नहीं है।

गुजरात में लगातार बारिश ने वडोदरा जैसे कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जगह जगह गंभीर जलजमाव हो गया है और इस कारण 18,000 से अधिक लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।