Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

iPhone का दीवाना: आईफोन खरीदने के लिए 21 घंटे लाइन में लगा रहा युवक, अहमदाबाद से आया मुंबई

मुंबई से लेकर दिल्ली तक नई जैनरेशन पीढ़ी के आईफोन खरीदने के लिए ग्राहक खासा उत्साहित हैं और इसलिए एपल स्टोर्स के बाहर घंटों से कतार में खड़े हैं।आईफोन की नई सीरीज के बीच एक युवक चर्चा का विषय बन गया। युवक ने बताया कि वह आईफोन लेने के लिए 21 घंटे से लाइन में लगा है। वह अहमदाबाद से मुंबई आया था।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 21 Sep 2024 07:43 AM (IST)
Hero Image
आईफोन खरीदने के लिए 21 घंटे लाइन में लगा रहा युवक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी मोबाइल कंपनी एपल की iPhone 16 सीरीज आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में आ गई है और इसका उत्साह युवाओं में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। मुंबई से लेकर दिल्ली तक, नई जैनरेशन पीढ़ी के आईफोन खरीदने के लिए ग्राहक खासा उत्साहित हैं और इसलिए एपल स्टोर्स के बाहर घंटों से कतार में खड़े हैं।

21 घंटे से लाइन में लगा रहा युवक

आईफोन की नई सीरीज के बीच एक युवक चर्चा का विषय बन गया। युवक ने बताया कि वह आईफोन लेने के लिए 21 घंटे से लाइन में लगा है। एएनआई से बात करते हुए एपल के फैन ने बताया कि उसका नाम उज्ज्वल शाह है और वह नया आईफोन खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई आया है। शाह ने मुंबई में एएनआई को बताया, आईफोन 16 श्रृंखला में कई नई सुविधाएं हैं।

वहीं, बेंगलुरु के विवेक नाम के एक अन्य ग्राहक ने एएनआई को बताया कि वह आज सुबह चार बजे एपल बीकेसी स्टोर पर पहुंच गए थे, ऐसे तमाम लोग हैं जो एपल के नए आईफोन को खरीदने के लिए दूर दराज से आकर लाइन में लगे हैं। लेकिन जैसे ही बीकेसी एपल स्टोर के दरवाजे खुले उज्जवल ने पहले ग्राहक के रूप में अंदर कदम रखा, जिसका स्टाफ और साथी एपल प्रशंसकों ने तालियों से स्वागत किया।

iPhone 16 को iPhone 15 की कीमत में ही लॉन्च किया

Apple ने अपने iPhone 16 को iPhone 15 की कीमत में ही लॉन्च किया है। इसका बेस वेरिएंट 128GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 79,900 रुपये है। इसके साथ ही 256GB और 512GB वेरिएंट को 89,900 रुपये और 10,99,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

iPhone 16 Plus के कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ 89,900 रुपये और 256GB स्टोरेज के साथ 99,900 रुपये और 512GB स्टोरेज के साथ 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।

iPhone 16 Pro और Pro Max की कीमत और ऑफर्स

iPhone 16 Pro को कंपनी ने iPhone 15 Pro के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च किया है। एपल का प्रो मॉडल का बेस वेरिएंट 128GB के साथ 1,19,900 रुपये की कीमत में पेश किया है। इसके अन्य वेरिएंट की बात करें तो 256GB को 1,29,900 रुपये, 512GB को 1,49,900 रुपये और 1TB को 1,69,900 रुपये में लॉन्च किया गया है।