Viral Video: मसाज के समय लकवे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, स्क्रिप्टेड वीडियो को बताया जा रहा सीसीटीवी फुटेज
Barber Massage Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हेयरकट के बाद नाई से मालिश कराते समय एक शख्स लकवाग्रस्त हो जाता है। वीडियो में नाई मालिश करते हुए शख्स की गर्दन मरोड़ देता दिखाई दे रहा है जिसके बाद ग्राहक को कुछ ही सेकंड में लकवा मार जाता है। हालांकि यह वीडियो स्क्रिप्टेड था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में हेयरकट के बाद नेक क्रैक यानी गर्दन को झटका देकर मसाज कराना आम बात है। लोग सैलून जाते हैं और फिर थकान मिटाने के लिए नाई से सिर-कंधे और गर्दन की मसाज भी करवाते हैं। अगर आप भी ऐसा कराते हैं तो यह वीडियो जरूर देखें। सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसमें नाई कस्टमर मसाज के दौरान नेक क्रैक करता है और कस्टमर वहीं कुर्सी पर बैठे-बैठे ही पैरालाइज हो जाता है।
दैनिक जागरण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, यह स्क्रिप्टेड वीडियो है, जिसे सीसीटीवी फुटेज बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि एक शख्स सैलून में बैठा है। नाई पहले उसके सिर पर मसाज करता है फिर कंधे दबाता है। इसके बाद गर्दन को झटके के साथ पहले दाएं तरफ घुमाता है, जिस पर शख्स दर्द होने का इशारा करता है। उस चेहरे पर भी दर्द के अहसास को महसूस किया जाता है।
तभी नाई ग्राहक की गर्दन को झटका देकर बाएं ओर घुमाता है। ग्राहक को कुर्सी पर बैठे ही बैठे लकवा मार जाता है। वह कुर्सी से नीचे की ओर खिसकने लगता है तो नाई उसे पानी पिलाने की कोशिश करता है। सैलून में नाई के अलावा एक शख्स नजर आ रहा है।
वीडियो यहां देखें
View this post on Instagram
View this post on Instagram
स्क्रिप्टेड था यह वीडियो
दरअसल यह वीडियो कई सारे फेसबुक पेज पर 7 नवंबर 204 को अपलोड किया गया था। इसके अलावा यूट्यूब के कई चेनल पर यह वीडियो 9 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया। इसे केवल मनोरंजन और शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए बनाया गया था। ताकि लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा सके। इससे यह स्पष्ट है कि इस वीडियो में दिखाई गई घटना घटित नहीं हुई है और यह पूरी तरह से काल्पनिक है। वायरल वीडियो की अगली कड़ी यहां देखें।नेक क्रैक मसाज क्या है?
नेक क्रैक यानी नाई मालिश करते हुए ग्राहक की ठुड्डी पकड़कर गर्दन बाएं या दाएं ओर घुमाते हैं। यह रिलैक्सिंग होता है, लेकिन इसके कई गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है। जागरण न्यू मीडिया मसाज कराते-कराते ही लकवा मारने के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
डिस्क्लेमर: ये वीडियो असली नहीं है। वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड वीडियो है।