Move to Jagran APP

Snake in Train: जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में मिला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप; देखें वीडियो

भोपाल और जबलपुर के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक सांप रेंगता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया कोच में सांप को देखते ही यात्री इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रेलवे अधिकारी ने कहा कि दो दिन पहले जन शताब्दी एक्सप्रेस में सांप पाया गया था और मामले की जांच की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 11:20 PM (IST)
Hero Image
जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सांप मिलने से यात्रियों में मचा हड़कंप (फोटो- सोशल मीडिया)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। सोचो आप ट्रेन में हैं और तभी आपकी सीट के ऊपर सांप मंडराने लगे तो क्या होगा... लेकिन ऐसा सच में हुआ है। भोपाल और जबलपुर के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस में एक सांप रेंगता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया, कोच में सांप को देखते ही यात्री इधर-उधर भागने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया

पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने पीटीआई को बताया कि दो दिन पहले जन शताब्दी एक्सप्रेस में सांप पाया गया था और मामले की जांच की जा रही है। जिस क्षेत्र में सांप मिला था वहां साफ-सफाई कर दी गई है और वहां के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है।

इसके अलावा, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है। ट्रेन के कोच के अंदर सांप छोड़ने में किसी बाहरी व्यक्ति की संभावित संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। जबलपुर पहुंचने पर रेल कर्मचारियों ने डिब्बे की जांच जांच की। यात्री और उनके सामान को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दयोदय एक्सप्रेस में भी मिला था सांप

25 सितंबर को भी गरीब रथ के बाद अब दयोदय एक्सप्रेस (12182) के एसी कोच में सांप देखकर यात्री दहशत में आ गए थे। घटना मंगलवार रात 10 बजे की थी, जब ट्रेन अजमेर से जबलपुर आ रही थी। एसी कोच में सफर कर रहे यात्री की नजर सीट के नीचे पड़ी तो उसे शंका हुई। उसने मोबाइल टार्च से देखा तो सांप था।

इसकी जानकारी टीटीई को दी गई, इसके बाद ट्रेन को कोटा स्टेशन पर रोककर सर्प विशेषज्ञ बुलाया गया था। दो घंटे की मशक्कत के बाद भी सांप को नहीं तलाशा जा सका था। इसके बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया था। इस कोच को लॉक करके ट्रेन कोटा से जबलपुर रवाना की गई थी।

झारखंड से गोवा जा रही ट्रेन में भी मिला था सांप

पिछले महीने, 21 अक्टूबर को झारखंड से गोवा जा रही वास्को-डी-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस के एक एसी कोच में एक सांप मिला था। कई यात्रियों ने एसी 2-टियर कोच में निचली बर्थ के पर्दे के पास सांप को रेंगते हुए देखा था और इसका वीडियो बना लिया था। आईआरसीटीसी कर्मचारियों की मदद से सांप को पकड़ लिया गया और ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया।

ट्रेन में एक यात्री को सांप ने डस लिया था

सितंबर में इसी तरह की एक घटना में, मध्य प्रदेश के जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस की ऊपरी साइड वाली बर्थ पर लगी लोहे की पट्टी के चारों ओर एक लंबा सांप लिपटा हुआ पाया गया था। अप्रैल में मदुरै-गुरुवयूर पैसेंजर एक्सप्रेस में एक यात्री को कथित तौर पर सांप ने काट लिया था। यात्री को एट्टुमानूर स्टेशन पर उतारा गया था।