Move to Jagran APP

'बोलिए जय श्रीराम', सेलेना गोमेज से भारतीय फैन ने की गुजारिश; Viral हुआ एक्ट्रेस का रिएक्शन

Viral Video सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय फैन हॉलीवुड स्टार और सिंगर सेलेना गोमेज से मिलता है। इसके बाद शख्स सेलेना से जय श्री राम बोलने की गुजारिश करता है। इस पर सेलेना का रिएक्शन भी काफी चर्चित हो रहा है। कई लोग शख्स की आलोचना भी कर रहे हैं। पढ़ें क्या है पूरा मामला।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 02 Nov 2024 11:17 PM (IST)
Hero Image
वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं। (Photo- Internet Media)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फैंस जब अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी से मिलते हैं तो फोटो लेने की, ऑटोग्राफ लेने की या फिर कोई खास संदेश देने की गुजारिश करते हैं, लेकिन एक भारतीय फैन ने हॉलीवुड स्टार एवं सिंगर सेलेना गोमेज से ऐसी गुजारिश की है, जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय फैन सेलेना गोमेज के साथ वीडियो बना रहा होता है। तभी वह शख्स सेलेना से जय श्री राम बोलने की गुजारिश करता है। यह सुनने पर सेलेना थोड़ी उलझन में दिखती हैं, क्योंकि उन्हें जाहिर तौर पर इसका मतलब नहीं पता था।

सेलेना ने दिया जवाब

ऐसे में शख्स उन्हें नारे का मतलब समझाने का प्रयास करता है और कहता है कि यह भारत का सबसे अच्छा नारा है- जय श्री राम। हालांकि, सेलेना तब भी समझ नहीं पाती हैं और विनम्र भाव से शख्स को जवाब देती हैं, 'ओह, धन्यवाद, प्रिय।'

पल्लव पालीवाल नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने सबसे पहले ये वीडियो शेयर किया और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पालीवाल ने इसे कैप्शन दिया, 'हमारे एक फॉलोअर ने दिवाली के अवसर पर सेलेना गोमेज़ से मुलाकात की और उन्होंने जय श्री राम कहा।'

पुराना हो सकता है वीडियो

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि बातचीत दिवाली के दिन हुई थी। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने गौर किया कि यह वीडियो मई 2024 का हो सकता है, क्योंकि सेलेना ने तब कॉन फिल्म फेस्टिवल में वही ड्रेस पहनी थी, जो वह वीडियो में पहने हुए दिखाई देती हैं।

हांलाकि, सेलेना से इस अजीबोगरीब अनुरोध के जवाब में कई लोगों ने निराशा भी व्यक्त की है और शख्स की आलोचना की है। सोशल मीडिया यूजर्स की ओर से कई तीखी ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं आई हैं। एक शख्स ने लिखा, 'मुझे इतनी शर्मिंदगी महसूस हुई कि मैं विश्वास ही नहीं कर सकता था कि यह संभव है।'

लोगों ने की आलोचना

वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'मैंने पूरे साल में सबसे दयनीय चीज देखी है।' एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भले ही मैं इन लोगों से जुड़ा नहीं हूं, लेकिन मुझे इसे देखने से ही शर्मिंदगी महसूस हुई। यह किस तरह की लाइलाज हीन भावना है?'

रिएक्शन चाहे जैसे भी हों, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। इंस्टाग्राम पर पालीवाल की शुरुआती पोस्ट को लगभग 20,000 लाइक मिले हैं। वीडियो को फेसबुक और एक्स सहित अन्य साइटों पर लाखों बार देखा गया है।