Move to Jagran APP

पुडुचेरी में 'शिकारी बाघ' को देखकर घरों में दुबके लोग, दरवाजे कर लिए बंद; सच्‍चाई सामने आई तो उड़ गए होश

पुडुचेरी के लॉस्‍पेट इलाके में लोगों में इन दिनों एक बाघ का खौफ बना हुआ है। गुरुवार को बाइक सवार दो लाेगों ने इलाके में यह जानकारी दी कि‍ इलाके में बाघ घूम रहा है। वहीं शिकार की तलाश में निकले बाघ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली गईं। वायरल दावे के अनुसार इसके बाद रात में लोग समय से पहले अपने घरों में चले गए।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 28 Apr 2024 10:48 AM (IST)
Hero Image
पुडुचेरी के लॉस्‍पेट इलाके में एक 'बाघ' का खौफ बना हुआ है। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पुडुचेरी के लॉस्‍पेट इलाके में लोगों में इन दिनों एक 'बाघ' का खौफ बना हुआ है। गुरुवार को बाइक सवार दो लाेगों ने इलाके में यह जानकारी दी कि‍ इलाके में बाघ घूम रहा है। वहीं, शिकार की तलाश में निकले 'बाघ' की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डाली गईं।

वायरल दावे के अनुसार, इसके बाद रात में लोग समय से पहले अपने घरों में चले गए और खुद को सुरक्षित करने के लिए दरवाजे बंद कर दिए। 

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

जानकारी के अनुसार, बाघ के घूमने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज स्‍कैन किए तो दंग रह गई।

पुलिस ने वीडियो में देखा कि दरअसल, यह एक कुत्‍ता है, जिसे ऑरेंज कलर और काली धारियों से सजाकर बाघ का रूप दि‍या गया है। पुलिस अब बाघ जैसे दिखने वाले कुत्ते और उन दोनों लोगों को ढूंढ रही है, जिन्‍होंने लोगों में डर फैलाने के लिए यह काम किया।

पुलिस का कहना है कि इस इलाके में बाघ के विचरण करने की कोई संभावना नहीं है, क्‍योंकि क्षेत्र में बाघों के लिए कोई निवास स्थान नहीं है। कुछ शरारती तत्वों ने एक स्‍ट्रे डॉग को बाघ जैसा दिखाने के लिए नारंगी और काली धारियों से रंग दिया। अंधेरे में रहवासियों ने कुत्‍ते को जंगली जानवर समझ लिया। जानकारी के अनुसार, कुत्ता पुडुचेरी-तमिलनाडु बॉर्डर के आसपास का है।